जानें क्यों मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने सुपरस्टार सलमान खान से सरेआम मांगी माफी?
अरिजीत ने इसके आगे लिखा, ''मुझे नहीं पता कि मैं ये क्यों कर रहा हूं. इसका क्या नतीज होगा इसका अंदाजा भी मुझे है. मैं जानता हूं कि आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसके बाद भी मुझे लगा कि इस बारे में बात करनी चाहिए. आखिर मुझे इस सच्चाई के साथ जीना है कि आपने ये तय कर रखा है कि मेरा कोई गाना आपकी फिल्म में न रहे लेकिन मैं आपका फैन बना रहूंगा भाईजान. जग घुमया थारे जैसा ना कोई.'' आपका- अरिजीत सिंह
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म के निर्देशक अभी तक तय नहीं हो पाए हैं.
आपको बता दें कि मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने कथित तौर पर सुपरस्टार सलमान खान के साथ बदसलूकी करने के मामले में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और उनसे आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ से अपना गीत नहीं हटाने की भी गुजारिश की है.
दरअसल मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह को लगता है कि सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से उनका गाना ना हटा दें.
कल अचानक ही अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सलमान से माफी मांगी और फिर बाद में उसे डिलीट भी कर दिया. इसके बाद अरिजीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें मेरी चिट्ठी मिल जाएगी. मुझे पता है कि ये सब मुझ पर ही बैकफायर करेगा. प्रार्थनाएं.’
खबरों की मानें तो अरिजीत को लगता है कि इसी वजह से सुपरस्टार सलमान खान उनसे नाराज हैं. इसके लिए अरिजीत सलमान से कई बार माफी भी मांग चुके हैं.
आपको बता दें कि दो साल पहले यानी साल 2014 में एक अवार्ड फंक्शन में सलमान के एंकरिंग को अरिजीत ने सुला देने वाला कहा था.
फेसबुक पर अरिजीत ने लिखा, ''डियर मिस्टर सलमान खान, आपको गलतफहमी हुई है कि मैंने कभी आपकी बेइज्जती की है. ये मेरे पास आपसे बात करने आखिरी तरीका है. मैंने आपको मैसेज और कॉल करके कई बार ये जताने की कोशिश की है कि मैंने कभी आपकी बेइज्जती नहीं की. लेकिन आपको ‘बेइज्जती’ महसूस हुई तो मैं आपसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार काफी समय से आपके फैन हैं.''
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने सुपरस्टार सलमान खान से सरेआम फेसबुक पर मांगी माफी है. जानें क्या है पूरा मामला?
केवल इतना ही नहीं अरिजीत ने आगे लिखा, ''मैंने कई बार आपको बताने की कोशिश की लेकिन आप नहीं समझ पाए. मैंने माफी मांगी, लेकिन आप नहीं समझे. आपको भी पता है कि मैंने कितनी बार आपको ‘सॉरी’ के मैसेज भेजे हैं. नीता जी के यहां मैं आपसे माफी मांगने ही आया था, लेकिन आपने कुछ नहीं कहा. कोई बात नहीं, आज मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांग रहा हूं.''
इसके साथ ही अरिजीत ने लिखा, ''आपसे अनुरोध है कि आप सुल्तान फिल्म से मेरा गाना ना हटाएं. आप चाहें तो किसी और की आवाज में इसे गवा लें लेकिन कम से कम मेरे गाने का एक वर्जन तो रखें. मैंने कई गाने गाए हैं सर. लेकिन चाहता हूं कि मेरी लाइब्रेरी में कम से कम एक गाना तो ऐसा हो जो मैंने आपके लिए गाया हो. प्लीज, मेरी ये ख्वाहिश पूरी होने दीजिए.’'
आपको बता दें कि अरिजीत सिंह ‘आशिकी 2’ फिल्म में ‘तुम ही हो’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘एयरलिफ्ट’ में ‘दिल चीज तुझे दे दी’, ‘सोच ना सके’, ‘दिलवाले’ में ‘टुकुर-टुकुर’, ‘तमाशा’ में ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -