आसाराम ही नहीं इन ढोंगी बाबाओं को भी हो चुकी है जेल
इसके अलावा 1990 के दशक में एक मामला प्रेम कुमार उर्फ स्वामी प्रेमानंद का भी आया. वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के पास आश्रम बनाने के लिए श्रीलंका से आया था. फिर बाद में उसने दूसरे देशों में भी शाखाएं खोलीं. साल 1997 में रेप के मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई. फिर साल 2011 में कुड्डालूर जेल में मरते समय तक वह खुद को निर्दोष कहता रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2006 में जबलपुर के रहने वाले स्वामी विकासानंद को नाबालिगों से दुष्कर्म का दोषी पाया गया था. उसके आश्रम से अश्लील फिल्में भी मिली थीं जो उसने कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों के साथ बनाई थीं.
राम रहीम पर जमीन कब्जाने, हत्या और कई लोगों को नपंसुक बनाने जैसे आरोप भी हैं. उसे जब दोषी ठहराया गया था तो उसके अनुयायी हिंसा पर उतारू हो गए थे और पंजाब तथा हरियाणा में 38 से अधिक लोग मारे गए थे. पिछले साल दिसंबर में वीरेंद्र देव दीक्षित नाम के कथित बाबा पर लड़कियों से रेप और उन्हें बंधक बनाकर रखने के आरोप लगे थे. इससे पहले पुलिस ने उत्तरी दिल्ली में उसके आश्रम पर छापा मारा था जहां 100 से ज्यादा महिलाएं को छुड़वाया था.
इससे पहले केरल से संतोष माधवन उर्फ स्वामी अमृत चैतन्य साल 2009 में दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का दोषी पाया गया था और उसे 16 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. एक एनआरआई महिला को ठगने के मामले में इंटरपोल को भी इस व्यक्ति पर अश्लील वीडियो बनाने और वित्तीय धोखाधड़ी के भी आरोप लगे.
साल 2010 में कर्नाटक से स्वामी नित्यानंद तब सुुर्खियों में आ गया था जब एक टीवी चैनल पर एक अभिनेत्री के साथ उसका एक सेक्स टेप दिखाया गया. रेप और जमीन कब्जाने का आरोपी नित्यांनद दो बार जेल में रह चुका है. आरोपी बाबा साल 2010 में 53 दिन जेल में रहा था.
वहीं साल 2014 में रामपाल नाम के कथित बाबा के हिसार स्थित सतलोक आश्रम से हरियाणा पुलिस ने पांच महिलाओं और 18 महीने के एक बच्चे का शव बरामद किया था. उसके अनुयायियों और अर्द्धसैनिक बलों के बीच झड़प में छह लोग मारे गए थे. बाद में रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया था.
नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के साथ ही एक बार फिर ढोंगी बाबाओं के करतूतों की घटनाएं चर्चा का विषय बन गई हैं. हत्या, रेप, जमीन कब्जाने और धनशोधन जैसे आरोपों के बीच ढोंगी बाबाओं के करतूतों की कहानी काफी लंबी है. आसाराम को जिस मामले में सजा हुई है, वह उसके खिलाफ एकमात्र मामला नहीं है. वह जेल में बंद अपने बेटे नारायण साई के साथ रेप के एक और मामले में गुजरात में चल रहे केस का सामना कर रहा है. इतना ही नहीं तीन गवाहों की हत्या भी हो गई. साल 2008 में आसाराम के मोटेरा स्थित आश्रम में रहने वाले दो बच्चे आश्रम के पास तलहटी नदी में मृत पाए गए थे.
दोनों बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उन्हें आसाराम के आश्रम में मारा गया जहां काला जादू किया जाता था. राज्य की सीआईडी ने साल 2009 में मौतों के मामले में आसाराम के सात अनुयायियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बता दें कि आसाराम आश्रम बनाने के लिए सूरत और अहमदाबाद में जमीन पर कब्जा करने का भी आरोपी है. पिछले साल अगस्त में एक और ढोंगी बाबा गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने रेप के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -