आज सचिन, सहवाग से आगे निकलेंगे अश्विन!
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा यादगार रहा हैं. टीम इंडिया टेस्ट में नंबर एक के पायदान पर पहुंची, कप्तान विराट कोहली ने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा. सीरीज आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन आज मैन ऑफ द सीरीज के लिए आर. अश्विन ही सबसे प्रबल दावेदार हैं. अगर अश्विन ये कारनामा कर लेते है तो वे क्रिकेट भगवान और विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को पछाड़ देगें. आइए जानते हैं कैसे..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तो बात भारत की अगर बात विश्व क्रिकेट की करे तो इन तीन भारतीयों खिलाड़ियों से आगे कई और खिलाड़ी हैं. नज़र डालते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों पर जिन्होनें सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता हैं. पांचवे पर हैं शेन वार्न जिन्होनें 145 मैचों में 8 बार ये अवार्ड अपने नाम किया हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने 104 टेस्ट खेले हैं. 319 के सर्वश्रेष्ठ और 8586 रनों के साथ सहवाग भी 5 मैन ऑफ द सीरीज के साथ सचिन की बराबरी पर हैं.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. रिकॉर्ड 15921 रन और 51 शतक के बाद भी सचिन को 5 बार मैन ऑफ द सीरीज मिला हैं.
चौथे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली. जिन्होनें 86 मैच खेले हैं और उनके नाम भी 8 मैन ऑफ द सीरीज हैं.
पहले नंबर पर हैं, फिरकी के जादूगर और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन. मुरली ने 133 मैचों में 800 विकेट के साथ रिकॉर्ड 11 बार ये अवार्ड अपने नाम किया हैं.
दूसरे नंबर पर हैं दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कॉलिस, 166 मैचों में 13289 रन और 292 विकेट के साथ वे 9 बार मैन ऑफ द सीरीज बनें.
तीसरे नंबर पर हैं पड़ोसी मुल्क के सबसे महान कप्तान इमरान खान. पाकिस्तान के लिए विश्व कप जीतने वाले इस कप्तान ने 88 मैच खेलकर 8 बार ये अवार्ड जीता हैं.
आर. अश्विन ने सिर्फ 36 मैच खेले है और 25.21 के शानदार औसत से 193 विकेट झटके हैं. अपने शानदार खेल की बदौलत अश्विन इतने कम वक्त में 5 बार मैन ऑफ द सीरीज बन चूके हैं. अगर आज उन्हे फिर ये अवार्ड मिलता है तो वो सचिन और सहवाग के 5 मैन ऑफ द सीरीज के रिकॉर्ड को पार कर लेगें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -