अगस्त में होने जा रहे एशियन गेम्स का मशाल रविवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा. साल 1951 में एशियन गेम्स की शुरुआत हुई थी और इसका सबसे पहला इवेंट देश की राजधानी दिल्ली में ही आयोजित किया गया था. (तस्वीर-एपी)
2/5
इंडोनेशिया के शहर जकार्ता और पालेम्बैंग में एशियन गेम्स 2018 का आयोजन होने जा रहा है. (तस्वीर-एपी)
3/5
भारतीय हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह मशाल मार्च के दौरान मशाल के साथ दौड़ते नजर आए. बता दें कि मार्च का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से इंडिया गेट के बीच किया गया. (तस्वीर-एपी)
4/5
खास बात ये थी कि भारतीय खिलाड़ी मैरीकॉम, शूटर जीतू राय, मनिका बत्रा, पी आर श्रीजेश और कई दूसरे खिलाड़िय एशिन गेम्स की इस मशाल मार्च का हिस्सा बने. (तस्वीर-एपी)
5/5
इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे दम और जोश के साथ मशाल मार्च में हिस्सा लिया. मशाल मार्च शुरू होने से ठीक पहले पूर्व इंडोनेशियन बैडमिंंटन खिलाड़ी सूसी सूसानती ने टॉर्च को भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम को सौंपा.