Birthday Special: सलमान, आमिर और अक्षय के साथ दी सुपरहिट फिल्में, अब बड़े पर्दे से दूर हैं असिन
बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस असीन का आज 35वां जन्मदिन है. उनका जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के कोच्चि में हुआ. उन्होंने बॉलीवुड और टॉलीवुड में कई सुपरहिट देने के बाद भी बहुत जल्दी फिल्मों से दूरी बना ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद उन्होंने अजय देवग और सलमान खान के साथ लंदन ड्रीम्ज फिल्म की जोकि बुरी तरह फ्लॉप हुई लेकिन इसमें भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया.
साल 2011 में उन्होंने सलमान खान के साथ 'रेडी' की जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. साल 2012 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ी 786 की और इसी साल 'हाउसफुल 2' में भी अक्षय कुमार के साथ दिखाई दीं.
असीन ने साल 2016 के पहले महीने में ही माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की और इसके बाद फिल्मों से दूरी बना ली.
साल 2012 में असिन ने अजय देवगन के अपॉजिट 'बोल बच्चन' में दिखाई दीं. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने उनके भाई का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को मिला-जुला रिव्यू मिला. साल 2012 और 2013 में उन्होंने कोई फिल्म नहीं की.
असीन ने साल 2008 में आई फिल्म 'गजनी' से डेब्यू से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट हुई. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया. इसमें एक चुलबुली और सिंपल लड़की का किरदार निभाया था.
साल 2012 में असिन ने अजय देवगन के अपॉजिट 'बोल बच्चन' में दिखाई दीं. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने उनके भाई का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को मिला-जुला रिव्यू मिला. साल 2012 और 2013 में उन्होंने कोई फिल्म नहीं की.
असिन ने 29 अक्टूबर 2017 को एक बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बेटी का नाम अरिन रखा है. तीन दिन बाद उनकी बेटी का तीसरा जन्मदिन होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -