Assembly Election 2018: जानें, पांच राज्यों के रुझानों पर देश के इन बड़े नेताओं ने क्या कहा?
इनके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हमेशा जनता 'मैन ऑफ द मैच' होती है. उन्होंने आगे कहा, ''2019 के फाइनल मैच का यह असली संकेत है. लोकतंत्र में हमेशा ही जनता मैन ऑफ द मैच होती है. जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है. यह जनता का फैसला है, अन्याय पर लोकतंत्र की जीत है.'' तस्वीर: एएनआई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी की केंद्र और महाराष्ट्र सहयोगी दल शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''ताजा नतीजों ने साबित किया है कि उन्हें 2014 वाला राहुल गांधी समझने की गलती न की जाए.'' तस्वीर: एएनआई
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीत पर कहा, ''जो भी कांग्रेस विचारधारा रखने वाले अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो फिर हम उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं. मैं उन सभी लोगों के टच में हूं जो जीतने की स्थिती में हैं.'' तस्वीर: एएनआई
राजस्थान विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझान के हिबास से नतीजे पूरी तरह से साफ नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से लगातार रुझान आ रहे हैं उससे ऐसे पूरे आसार दिख रहे हैं कि सूबे में कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन सकती है. इसका इस बात से भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सीएम की कुर्सी के लिए अपनी-अपनी दावेदारी तेज़ कर दी है. सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अशोक गहलोत भी मीडिया के सामने आए और बिना कहें उन्होंने भी सीएम के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की. गहलोत ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस को जनादेश मिला है. लेकिन, सीएम का फैसला पार्टी और विधायक दल पर छोड़ा. तस्वीर: एएनआई
देश के गृहमंत्री राजनाथ ने रुझानों को लेकर कहा है कि अभी कुछ साफ नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने जीतने वाली पार्टी और सभी जीते हुए विधायकों को बधाई दी है. लेकिन, ये भी कहा कि तेलांगना में महागठबंधन की हार हुई है. तस्वीर: एएनआई
वहीं, टीआरएस प्रमुख की बेटी के. कविता ने इस जीत पर मीडिया से कहा, हारने वाली पार्टी अक्सर यही कहती है कि ईवीएम को हैक कर लिया गया है. यह बात सरासर गलत है. बीते दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी कहा था कि ईवीएम को इतनी आसानी से हैक नहीं किया जा सकता है. जनता ने हमें जश्न मनाने का मौका दिया है. तस्वीर: एएनआई
कांग्रेस के बड़े नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रचार प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इससे लोगों में बदलाव की इच्छा जाहिर होती है. तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जारी मतगणना के दौरान मिले शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिल रही बढ़त से पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. तस्वीर: एएनआई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -