पूर्वोत्तर में भी मोदी लहर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न, देखें तस्वीरें
पहली बार पुर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी की इतनी बड़ी जीत हो रही है. इस सफलता की चमक बीजेपी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appत्रिपुरा के अलावा नागालैंड में भी बीजेपी का शानदार प्रदर्शन सामने आ रहा है. यहां पर बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को यहां पर सिर्फ एक सीट पर आगे है और एनपीएफ 26 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिला. बीजेपी 30 और 17 सीटों पर लेफ्ट पर आगे चल रही है. 25 साल बाद त्रिपुरा में लेफ्ट की हार हो सकती है. अगर बीजेपी जीती तो सिर्फ केरल में लेफ्ट की सरकार बचेगी.
त्रिपुरा की धनपुर सीट से मुख्यमंत्री माणिक सरकार पीछे चल रहे हैं वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव बनमलीपुर सीट पर आगे चल रहे हैं. बीजेपी विधायक सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट पर आगे चल रहे हैं.
इन रूझानों को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता बेहद उत्साह में है. लोग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
बीजेपी अपने सहयोगी पार्टियों के साथ इस समय 36 सीटों पर आगे है वहीं सीपीएम की अगुवाई वाली लेफ्ट मोर्चा 23 सीटों पर आगे चल रही है.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में मतगणना जारी है. इस बीच उपलब्ध रूझानों के अनुसार बीजेपी त्रिपुरा में सरकार बनाते हुए दिख रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -