Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशि का पढ़ें 12 जनवरी का आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन जिम्मेदारी निभाने वाला रहेगा. आज आपको ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिसे आप पूरी प्लॉनिंग के साथ निभाएंगे. स्टूडेंट्स को आज पढ़ाई में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. खर्चा और जरुरत की चीजों का संतुलन बना कर चलें. पेट से जुड़ी दिकक्त आज हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता मिलने वाला रहेगा. बिजनेसमैन पैसे को सही तरह से खर्च करें. जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें. आज बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. करियर में किसी तरह की लापरवाही ना बरतें.दोस्तों के साथ आज किसी भी बात को करते समय कोई उनकी बात अपने दिल पर ना लगाएं. हेल्थ पर ध्यान दें, साथ ही योग और वॉक करें.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन समस्या वाला हो सकता है. आज वर्कप्लेस पर अपनी कमियों को जानें और उस पर काम करें. ऑफिस में किसी भी तरह के विवाद से बचें. स्टूडेंट्स को आज किसी तरह के चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है. आज ट्रैवल करते समय सावधानी बरतें, चोट लग सकती है.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों की आज अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात पर अनबन हो सकती है. आपके काम से खुश होकर ऑफिस में बस आपके काम की तारीफ करेंगे.आज आप बिजनेस में कोई बड़ी डील कर सकते हैं. आज आप पूरे उत्साह से काम करेंगे, जिसके रिजल्ट आपको शुभ मिलेंगे. हेल्थ का ख्याल रखें, किसी चीज से जुड़ी समस्या आपको झेलनी पड़ सकती है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको किसी पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. ऑफिस का काम पेंडिंग ना छोड़े, इधर-उधर की बातों पर काम ध्यान लगाएं. सोशल लेवल पर आप लोगों से मिलेंगे और अच्छा नेटवर्क स्थापित करेंगे. फैमली के साथ आज किसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. आज ध्यान करें.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी. स्टूडेंट्स की बुद्धि तेज है आप अपने काम को जल्द निपटा लेंगे. परिवार में आपकी समझदारी लोगों को भाएंगी. हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज मां की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रह सकते हैं. आज आपको किसी बात की टेंशन सता सकती है. शादीशुदा लाइफ में अगर लंबे समय से अनबन चल रही है तो उसे दूर करने का प्रयास करें. हेल्थ का ख्याल रखें. पहले से चल रहे रोग आपको और परेशान कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन लकी रहेगा. आज आपको किसी की मदद करनी पड़ेगी. ऑफिस में टीम को लीड करते हैं तो लोगों की गलती को नजर अंदाज करें. आज आप किसी मंगालिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हेल्थ का ख्याल रखें. डॉक्टर की सलाह जरुर लें.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक रुप से अच्छा रहेगा. आज आपका किसी के साथ वर्कप्लेस पर विवाद हो सकता है. अगर आपने कोई लोन लिया है तो आपका वो लोन आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. सिंगल हैं तो शादी के लिए हां करने से पहले जांच कर लें. हेल्थ का ख्याल रखें.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों का आत्म-सम्मान बढ़ेगा. आज आपके काम की तारीफ लोग करेंगे. साथ ही आज आप बिजनेस में कोई अच्छी डील कर सकते हैं. अगर वाणी पर संयम रखें. किसी के भी भहकावे में आकर कोई बात ना करें. आज आप घर की सजावट पर देंगे. आज आपको किसी तरह की चोट लगने की संभावना है.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वाले आज के दिन अपने खर्चों को कम करने का प्रयास करेंगे. आज वर्कप्लेस पर अपने काम की अच्छी प्लैनिंग करें. आज दिन की शुरुआत आपकी टेंशन से भरपूर हो सकती है. लेकिन बाद में आप सही रहेंगे. पेरेंट्स आज बच्चों की पढ़ाई की तरफ भी ध्यान दें. बिजनेस करते हैं तो ऐसे लोगों से सावधान रहें जो बातों में लोगों को फँसा लेते हैं.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा प्रर्दशन करने वाला रहेगा. आज आप अपने काम को और शानदार तरीके से निपटाएंगे. बिजनेस करने वालों के लिए आज का दिन तनाव वाला हो सकता है. अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो किसी से भी झूठा वादा ना करें. हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -