Aaj Ka Rashifal 21 December: 21 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए, यहां पढ़ें आज का राशिफल
मेष राशि में आज चंद्रमा 12वें हाउस में रहेंगे. लव रिलेशन और शादीशुदा लाइफ में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. फैमली में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. आप अपने ऐम पर ध्यान केंद्रित करें, भटकाव आपके लिए सही नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि में चंद्रमा 11वें हाउस में रहेंगे. आज आपको लोन की जरुरत पड़ सकती है. करियर अच्छा चलेगा, मन ज्यादा लगाने की जरुरत है. लव और शादीशुदा लाइफ में खुशियां आएगी. आपको एकदूसरे का साथ अच्छा लगेगा.
मिथुन राशि में चंद्रमा 10वें हाउस में रहेंगे. ऑनलाइन जो लोग काम करते हैं उनके लिए नए रास्ते खुलेंगे. जॉब करते हैं तो आपको जल्द गुड न्यूज मिल सकती है. लव और लाइफ पार्टनर से साथ आप गुड टाइम स्पेंड करेंगे. सोशल लेवेल पर आप ज्यादा लोगों से कनेक्ट होंगे.
कर्क राशि वालों के लिए चंद्रमा 9वें हाउस में रहेंगे. आपकी सोशल लाइफ अच्छी चलेगी. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो आपकी वाणी आपको विजय प्राप्त करा सकती है.वर्कप्लेस पर मन लगाकर काम करें. लव पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे. बिजनेस के लिए आपको ट्रैवल करना पड़ सकता है.
सिंह राशि वालों के लिए चंद्रमा 8वें हाउस में रहेंगे. आज आपको बिजनेस में कुछ चेंज करना होगा, चेंज से आपको फायदा मिल सकता है. आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. खआंसी , जुखाम आपको परेशान कर सकता है. फैमली में तकरार की स्थिति बन सकती है.
कन्या राशि में चंद्रमा 7वें हाउस में रहेंगे. आपका आपके पार्टनर के साथ रिलेशन स्टॉग रहेगा. वर्कस्पेस पर आपको प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ आप डिनर या लंच का प्लान कर सकते हैं. सोशन सर्किल आपका अच्छा है, इस की मदद से आप अपने काम बनवाने में सफल होंगे.
तुला राशि में चंद्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे आज आपको कर्ज या लोन से छुटकारा मिलेगा. लव और मैरिड लाइफ में आप खुशी के पल बिताएंगे. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि की राशि में आज चंग्रमा 5वें हाउस में रहेंगे. जो लोग गॉरमेंट और रेडिमेड बिजनेस का काम करते हैं उनके लिए नए ऑर्डर आ सकते हैं. करियर में समझदारी से निर्णय लें. सोशल लेवल पर आज आप बड़े लोगों से मिलेंगे.लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे.
धनु राशि में चंद्रमा चौथे हाउस में रहेंगे. आज अपके सुख में कमी आएगी. वर्पस्पेस पर किसी से विवाद में ना उलझे, दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लव पार्टनर या लाउफ पार्टनर से किया हुआ वादा आप नहीं निभा पाएंगे.
मकर राशि में चंद्रमा आज तीसरे हाउस में रहेंगे. आज आप अपने भाई बहन पर नजर रखें. बिजनेस में मुनाफा होने के चांस हैं. लव और शादीशुदा लाइफ में अच्छा समय रहेगा. ड्राइव करते समय सावधानी बरतें, चलान कट सकता है.
कुंभ राशि में चंग्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे. आज आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. ऑफिस में आप किसी बड़ी चीज का नेतृत्व करेंगे. शादीशुदा लाइफ आपकी बेहतर होगी. कुछ समय से आप रही दिक्कतें अब खत्म होगी.
मीन राशि में चंद्रमा रहेंगे. किसी भी काम में दूसरों से बराबरी ना करें.बिजनेस में दूसरों की बात में आकर कोई गलत निर्णय ना लें. वर्कप्लेस पर आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है.सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें. लव पार्टर के साथ आज आप शॉपिंग पर जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -