Abu dhabi Mandir: कैसा होगा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, तस्वीरों में देखें झलक, जानें खासियत
अबू धाबी में बने इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है जो दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये हिंदू मंदिर करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. इसके मध्य खंड में स्वामी नारायण के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
बीएपीएस मंदिर में देश के प्रत्येक अमीरात का प्रतिनिधित्व करने वाली सात मीनारें हैं. इस मंदिर में लोहे और स्टील का प्रयोग नहीं किया है. इटरलॉकिंग टेक्नोलॉजी से बीएपीएस मंदिर का निर्माण हुआ है, हजारों साल तक इस मंदिर की मजबूती यूं ही बनी रहेगी.
संगमरमर से बने मंदिर के स्तंभ में अद्भुत शिल्पकारी की गई है. हर स्तंभ पर हनुमान जी, राम जी, सीता जी, गणेश जी की प्रतिमा उकेरी गई है. भारतीय संस्कृति को दर्शया गया है. मंदिर के बाहरी स्तंभों पर सीता स्वयंवर, राम वनगमन, कृष्ण लीलाएं आदि शामिल हैं.
इस मंदिर का निर्माण जयपुर के पिंक सैंड स्टोन (लाल बलुआ पत्थर) से हुआ है. यह वही पत्थर है, जिससे अयोध्या में मंदिर बनाया गया है. बीएपीएस एक ऐसी संस्था है, जिसने दुनियाभर में 1,100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है.दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण भी इसी संस्था ने किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -