Adhik maas 2023: अधिकमास में कर लिया ये काम, तो जीवनभर नहीं होगी धन की कमी
वैसे तो रोजाना तुलसी पूजा पुण्य फल देती है लेकिन अधिकमास की पंचमी तिथि पर तुलसी में गन्ने का रस चढ़ाना शुभ होता है. मान्यता है इससे देवी लक्ष्मी पूरे परिवार को अपार सुख, संपत्ति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. कहते हैं ऐसा करने पर जीवनभर धन की कमी नहीं होती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनें अधिकमास के पूरे महीने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र नदी में स्नान करें और फिर गायत्री मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे पति पर आने वाले समस्त संकटों का नाश होता है और सुहाग को दीर्धायु मिलती है.
देवी भागवत पुराण के अनुसार अधिक मास की अवधि में भागवत कथा का श्रवण करने वालों को मोक्ष प्राप्त होता है. उनकी अनकही इच्छाएं पूरी हो जाती है. इस मास में शालिग्राम की मूर्ति के समक्ष घर के मंदिर में घी का अखण्ड दीपक पूरे महीने जलाएं. घर में सुख-शांति के लिए ये उपाय लाभकारी है.
नौकरी में उन्नति के कई तरह की अड़चने आ रही हैं तो अधिक मास में श्रीमद्भागवत गीता के पुरुषोत्तम नाम के 14वें अध्याय का नित्य अर्थ सहित पाठ करना चाहिए. इससे हर बाधा दूर होती है.
अधिक मास में घर में विष्णु जी के नामों और मंत्रों के जाप से हवन करना चाहिए. मान्यता है इससे घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -