Agni panchak 2024: मंगला गौरी व्रत पर आज पंचक का साया, जानें कौन-कौन से काम न करें
मंगलवार (Tuesday) से शुरू होने वाले पंचक अग्नि पंचक कहलाते हैं. पंचक में व्यक्तियों को खास नियमों का ध्यान रखना होता है. ऐसा न करने पर जीवन में कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअग्नि पंचक 23 जुलाई 2024 को सुबह 09 बजकर 20 मिनट पर शुरू होंगे और 27 जुलाई 2024 को दोपहर 01 बजे इसकी समाप्ति होगी. अग्नि पंचक में आग से संबंधित चीजों से बचकर रहना चाहिए.
अग्नि पंचक में यज्ञ, हवन (Hawan) करने से बचना चाहिए. साथ ही इन पांच दिनों में ईंधन (Fuel) से संबंधित कार्य में सावधानी बरतें. नया व्यवसाय शुरू न करें.
अग्नि पंचक में अग्नि देव (Agni dev) प्रबल होते हैं. ऐसे में औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है. साथ ही मंगल ग्रह का अग्नि से संबंध है क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो नुकसान हो सकता है.
घास, लकड़ी आदि ईंधन एकत्रित नहीं करना चाहिए, इससे अग्नि का भय रहता है. दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा, यम (Yamraj) की दिशा मानी गई है.
पंचक के दौरान वर्जित कार्यों को करने से व्यक्ति को धन की हानि का सामना करना पड़ता है और साथ ही गृह क्लेश की समस्या भी होने लगती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -