Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर क्या मंगलसूत्र खरीद सकते हैं ?
10 मई 2024 को अक्षय तृतीया पर मंगलसूत्र खरीदना बेहद शुभ होगा. काले मोती और सोने से जड़ित मंगलसूत्र शादीशुदा महिला की निशानी होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं अक्षय तृतीया पर सोने का मंगलसूत्र खरीदने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. सोना से बना मंगलसूत्र सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और किसी भी बुरी नजर को दूर रखता है.
मंगलसूत्र खरीदने के लिए सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार सबसे शुभ माना जाता है. इस बार अक्षय तृतीया शुक्रवार को ही है. ये मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन मंगलसूत्र खरीदने से स्त्रियों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, पति की आयु में वृद्धि होती है.
मंगलसूत्र विवाहित महिला का अहम गहना है. इसके बिना संपूर्ण विवाह की रस्म अधूरी मानी जाती है. मंगलसूत्र, परंपरा और आस्था से जुड़ा एक ऐसा आभूषण है जो वैवाहिक जीवन की सफलता को मजबूती प्रदान करता है.
अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त रहता है. इस दिन मांगलिक कार्य, सोना खरीदने, गृह प्रवेश और वाहन - भूमि खरीदने के लिए शुभ होता है.
सोना सदियों से एक मूल्यवान धातु रहा है और इसे एक अच्छा निवेश माना जाता है. अक्षय तृतीया को सोना खरीदकर लोग अपनी संपत्ति में निवेश करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -