Anant-Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी के मौके पर हिंदू विवाह को लेकर मुकेश अंबानी ने जो कहा उसकी देश भर में हो रही सराहना
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का विवाह राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ. विवाह के दौरान मुकेश अंबानी भी भावुक नजर आए और उन्होंने नवदंपति को सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हुए सनातन विवाह के महत्व बताए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकेश अंबानी ने कहा कि, विवाह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार है, जो व्यक्ति को समाज, धर्म और आध्यात्म से जोड़ता है. वहीं सनातन धर्म में विवाह की विधियां दिव्य मिलन की दिव्यता है.
उन्होंने कहा जैसै मां लक्ष्मी सदैव भगवान विष्णु के हृदय में रहती हैं. वैसे ही राधिका भी हमेशा अनंत के दिल में रहेगी. हिंदू धर्म विधियों से हुआ यह विवाह अनंत-राधिका के वैवाहिक जीवन को सुंदर, आनंदमय और सुसंस्कृत बनाएगा.
उन्होंने कहा, मैं पूरी श्रद्धा से हमारे कुलदेवता, ग्राम देवता, ईष्टदेवता, अंबानी और मर्चेंट परिवार के सभी बड़ों का आह्वान करता हूं. इस विशेष दिन पर हम एकत्रित होकर प्रकृति के मूलघटक पंचतंत्र का आह्वान करते हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि, अंनत-राधिका के हिंदू विवाह की विधियों में पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया और सभी देवी-देवता स्वर्ग से धरती पर उतर आएं.
बता दें कि अनंत-राधिका का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ. विवाह से पहले नवग्रह शांति पूजन और शिव पूजन हुआ. फिर सात फेरे लेकर अनंत और राधिका सात जन्मों के पवित्र वैवाहिक बंधन में बंध गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -