Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर ये 5 काम करने की भूल न करें, चली जाएगी घर की बरकत
अनंत चतुर्दशी का व्रत करने वालों को इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे नकारात्मकता ऊर्जा आती है. इसे साथ ही प्याज, लहसून से युक्त भोजन भी न खाएं. एक समय ही भोजन करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंत चतुर्दशी पर बप्पा का विसर्जन होता है. कहते हैं गणेश जी को विदा करने से पहले उन्हें शहद का भोग लगाएं फिर इसे बच्चों को खिला दें. मान्यता है इससे हकलाना, वाणी दोष दूर हो जाता है.
अनंत चतुर्दशी पर बप्पा का विसर्जन होता है. कहते हैं गणेश जी को विदा करने से पहले उन्हें शहद का भोग लगाएं फिर इसे बच्चों को खिला दें. मान्यता है इससे हकलाना, वाणी दोष दूर हो जाता है.
धन की परेशानी से पार पाने के लिए अनंत चतुर्दशी पर 14 गांठ वाला सूत्र हाथ पर बांधे. इससे विष्णु-लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी. सूत्र बांधने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
शास्त्र के मुताबिक अनंत सूत्र के लिए रेशम या सूत के धागे के अलावा किसी अन्य धागे का इस्तेमाल न करें. भूल से भी इस दिन किसी पशु व पक्षी को सताना नहीं चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -