Biggest Hindu Temple: भारत नहीं यहां हैं दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, जानें इतिहास और रोचक बातें
हिंदू धर्म सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है.इसकी पुरातन संस्कृति की झलक पूरी दुनिया में दिखती है. हिंदू प्राचीन मंदिरों में एक मंदिर कंबोडिया में भी स्थित है, इसका नाम है अंकोरवाट मंदिर. कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंबोडिया के मीकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में स्थापित इस मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय (1112-53 ई॰) के शासनकाल में हुआ था. यह मूल रूप से खमेर साम्राज्य के लिए भगवान विष्णु के एक हिंदू मंदिर के रूप में बनाया गया था
2 किलोमीटर में फैले इस मंदिर की दीवारों पर भारतीय हिन्दू धर्म ग्रन्थों के प्रसंगों का चित्रण है. इन प्रसंगों में असुरों और देवताओं के बीच समुद्र मन्थन का दृश्य भी दिखाया गया है.
अंकोरवाट मंदिर बहुत विशाल है और यहां के शिलाचित्रों में रामकथा बहुत संक्षिप्त रूप में है. विश्व के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थानों में से एक होने के साथ ही यह मंदिर यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में से एक है.
मंदिर की रक्षा इस के चारों तरफ बनी एक खाई करती है, जिसकी चौड़ाई लगभग 700 फुट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -