Ank Saptahik Rashifal 3 To 9 July: इन 4 मूलांक के लिए यह सप्ताह बेहद फलदायी, करियर और प्रेम में मिलेगी सफलता
3 जुलाई से नए हफ्ते की शुरुआत होने वाली है. अंक ज्योतिष के अनुसार,यह सप्ताह कुछ मूलांक वालों के लिए बहुत फलदायी रहने वाला है. इस हफ्ते कुछ मूलांक वालों को प्रेम, करियर और धन के मामले में सफलता मिलने वाली है. जानते हैं इस हफ्ते के लकी मूलांक वालों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमूलांक 1- अगर आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा. मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे रहेंगे. आपको परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा. इस सप्ताह आप भौतिक इच्छाओं को पूरा करने में सफल होंगे. धन की बचत और लाभ प्राप्ति के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा.
मूलांक 1 वाले इस सप्ताह हर समस्या का समाधान ढूंढने में कामयाब रहेंगे. आपकी शादीशुदा जीवन में शांति आएगी. शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हासिल करने की दृष्टि से यह सप्ताह मूलांक 1 वालों के लिए फलदायी साबित होगा. आप एकाग्रचित होकर पढ़ाई करेंगे. ऑफिस में अच्छे काम के लिए बॉस से सराहना मिल सकती है. व्यापार से संबंध रखने वाले लोगों को अच्छा लाभ होगा.
मूलांक 2- किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 वाले इस सप्ताह बहुत खुश रहने वाले हैं. आप लोगों पर प्रेम की बरसात करेंगे. इस हफ़्ते आपका ज्यादातर समय सामाजिक मेलजोल बढ़ाने और दोस्तों के साथ बीतेगा. धन कमाने में सक्षम रहेंगे. प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा.
मूलांक 2 लोग इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई निवेश कर सकते हैं जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा. मूलांक 2 के छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. शिक्षा में प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे. अपने ज्ञान और बातचीत के तरीके से आप दूसरों को प्रभावित करेंगे. इस सप्ताह आप अपने समर्पण और सेवा के भाव से दूसरों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे.
मूलांक 4- अगर आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा. मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. इस हफ्ते आप धन लाभ अर्जित करेंगे. भावनाओं को थोड़ा काबू में रखें. यह सप्ताह पार्टनर से शादी का प्रस्ताव रखने के लिए अनुकूल साबित होगा. शिक्षा में प्रगति प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
मूलांक 4 जो लोग इंटरनेशनल बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा. रियल स्टेट के व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह शानदार रहेगा. इस हफ्ते आप हर काम में तरक्की पाने में सफल होंगे. आकस्मिक धन लाभ होगा जिससे आप बेहद प्रसन्न रहेंगे.
मूलांक 5- अगर आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा. मूलांक 5 वालों के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा. आपमें कूट-कूट कर आत्मविश्वास भरा होगा जिसके चलते आपकी सामाजिक छवि अच्छी होगी. आप घरेलू जीवन का आनंद लेंगे. इस हफ्ते सुख-सुविधाओं पर धन खर्च कर सकते हैं.
मूलांक 5 वालों को इस हफ्ते घर-परिवार में मौज-मस्ती का अवसर मिल सकता है. यह सप्ताह मूलांक 5 के उन छात्रों के लिए अनुकूल रहेगा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस मूलांक के जो लोग राजनेता हैं या फिर जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें इस सप्ताह विशेष लाभ होगा. बैंकिंग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को भी इस सप्ताह लाभ मिलने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -