Annapurna Jayanti 2023: 26 दिसंबर को अन्नपूर्णा जयंती, इन मंत्रों से होंगी मां प्रसन्न, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति अन्नपूर्णे नम:।। - मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से आहार की पौष्टिकता बढ़ती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अन्नपूर्णा जयंती पर इस मंत्र का जाप करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं भगवति अन्नपूर्णे नम:।। - मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से आहार की पौष्टिकता बढ़ती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अन्नपूर्णा जयंती पर इस मंत्र का जाप करें.
image 'ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य: सुतान्वित:। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।। - अन्नपूर्णा जयंती पर रसोई को अच्छी तरह साफ करें और चूल्हे पर कुमकुम से स्वास्तिक बनाते हुए इस मंत्र का जाप करें. कहते हैं मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
ओम ह्रींग अन्नपूर्णाय नमः - अन्नपूर्णा जयंती पर इस मंत्र का एक माला जाप करना शुभ माना गया है. इसके प्रभाव से बरकत बनी रहती है और लक्ष्मी आकर्षित होती है.
अन्नपूर्णे सदा पूर्णे शंकरप्राणवल्लभे । ज्ञान वैराग्य-सिद्ध्यर्थं भिक्षां देहिं च पार्वति ।। माता च पार्वती देवी पिता देवो महेश्वरः। बान्धवाः शिवभक्ताश्च स्वदेशो भुवनत्रयम् ।।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -