April Panchak 2024: आज ही निपटा लें शुभ काम, कल से लग रहा है चोर पंचक, जानें 5 दिन कौन से कार्यों पर रहेगी रोक
चोर पंचक की शुरुआत 5 अप्रैल 2024 को सुबह 07.12 से होगी. पंचक का समापन 9 अप्रैल 2024 को सुबह 07.32 पर होगा. चूंकि ये चोर पंचक है इसमें धन हानि की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में सावधानी बरतें. लेन-देन न करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअप्रैल में चोर पंचक पापमोचनी एकादशी से चैत्र नवरात्रि की घटस्थापना तक चलेंगे. ऐसे में पंचक काल के समय व्यक्ति को भूलकर भी कोई भी मांगलिक कार्य, नए व्यापार की शुरुआत, निवेश, शुभ कार्य से जुड़ी सामग्री की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इसके परिणाम अशुभ होते हैं.
पंचक में दक्षिण दिशा में यात्रा करने से दुर्घटना, हानि के योग बनते हैं. यदि यात्रा करना बहुत जरूरी हो तो घर से निकलते समय कुछ कदम आगे बढ़कर लौटें और फिर यात्रा शुरू करें.
चोर पंचक के दौरान धन से जुड़े काम जैसे निवेश, बिजनेस की शुरुआत, नौकरी में बदलाव करने से बचना चाहिए. इससे धन हानि हो सकती है.
पंचक में लकड़ी इक्ट्ठा करना मना है लेकिन अगर किसी अत्यंत जरूरी कार्य या फिर घर में ईंधन या हवन आदि के लिए लकड़ी लाना बेहद जरूरी हो तो आप इससे लगने वाले दोष से बचने के लिए आटे का पंचमुखी दीया बनाएं और उसे किसी शिवालय में रख आएं. इससे दोष नहीं लगता
पंचक में छत डलवाना मना है लेकिन बहुत जरुरी हो तो ऐसे में कामगारों को मिठाई खिलाएं और उसके बाद यह कार्य कर सकते हैं. मान्यता है कि इस उपाय को करने के बाद पंचक दोष का असर नहीं होता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -