December Horoscope 2022: मेष राशि वालों के लिए कैसा है? दिसंबर का महीना, जानें अपना मासिक राशिफल
December Rashifal 2022, Monthly Horoscope: मेष राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण है. पहली राशि होने के कारण मेष राशि वालों को इस महीने कुछ खास अनुभव होगा. आइए जानते हैं मेष राशिफल (Mesh Rashifal December 2023).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष आर्थिक राशिफल: 1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. जिससे Business Persons के लिए समय अनुकूल है अपने पुराने सभी अटके काम अब पूरे होने लगेगा. 2,3,7,8,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जमीन से जुड़े कारोबार से जुड़े लोग कानूनी पैच में फंस सकते है इसलिए हर चीज की एक बार कानूनी पड़ताल अवश्य कर लें. 05 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे धन वृद्धि के लिए उठाए गए कदम धीरे-धीरे ही सहीं लेकिन वापस लाभ देगे.
मेष करियर राशिफल: 9,10,14,15 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जॉब करने वालों के लिए दिसम्बर माह थोड़ा उतार चढाव भरा रहेगा. 7,8,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. ऑफिस में लाभ होगा. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. ऑफिस में आपके कद में वृद्धि हो सकती है. नई जिम्मेदारी मिलने के भी संकेत मिल सकते हैं. 16 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे ऑफिस में आई अचानक प्रॉब्लम को सहीं करने की जिम्मेदारी आपके कन्धों पर दी जा सकती है. इस महीने दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे जॉब के साथ आपके लिए आय अतिरिक्त मार्ग सामने आएंगे.
मेष लव राशिफल: 1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमली लाइफ के लिहाज से दिसम्बर माह एक नया सवेरा होगा. 05 से 27 दिसम्बर तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे पुराने गृह क्लेश खत्म होंगे व पुराने पारिवारिक लड़ाई का अब अंत होगा. 19 व 20 दिसम्बर को सप्तम भाव में चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे लव लाइफ और रिलेशनशिप में कुछ दिक्कत आ सकती है. लव पार्टनर से झगड़ा भी हो सकता है.
मेष शिक्षा राशिफल: 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. नए कोर्स करने की तरफ रूझान हो सकता है. लक्ष्य पर फोकस करेंगे. मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से सीखने के लिए समय अनुकूल है कुछ अच्छा सीखें, जिससे आगे चलकर आपको लाभ हो.शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पीएचडी और उच्च शिक्षा से जुडे विद्यार्थी प्यार के चक्कर में पढ़ाई का नुकसान करवा सकते है.
मेष हेल्थ राशिफल: 1,4,5,6,27,28,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे मस्ती मजाक में कुछ दुर्घटना, चोट लगना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मंगल की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से ट्रैवल करते समय संपर्क बनेगें, लेकिन हर किसी पर भरोसा भी ना करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -