Budh Pradosh Vrat 2024: 3 जुलाई को बुध प्रदोष व्रत पर बन रहा हैं अति शुभ योग, शिव कृपा से पूरे होंगे काम
3 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह का पहला बुध प्रदोष व्रत है. इस दिन प्रदोष काल रात 07.23 से रात 09.24 तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में शिवलिंग की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली, धन प्राप्ति और बिजनेस में तरक्की होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष के बुध प्रदोष व्रत में सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस शुभ संयोग में शिव जी की पूजा, पाठ आदि कोई भी शुभ कार्य करने वालों के काम सिद्ध होंगे.
बुध प्रदोष व्रत के दिन करियर में तरक्की के लिए शिवलिंग पर एक मुठ्ठी मूंग अर्पित करें. मान्यता है इससे छात्रों की शिक्षा प्राप्ति में बाधा नहीं आती.
बुध प्रदोष व्रत में पूजा के समय शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करें. अक्षत चढ़ाने से कुंडली का शुक्र दोष दूर होता है. जीवन में सुख-सुविधाओं की वृद्धि होती है. शिव कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
प्रदोष व्रत में भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक कर पार्वती माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. ये उपाय सौभाग्य में वृद्धि करता है. मनचाहा वर प्राप्त होता है.
शनि की महादशा से पीड़ित हैं तो शिवलिंग पर शमी पत्र और काले तिल अर्पित करें. परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -