एक्सप्लोरर
Gupt Navratri Upay 2023: नौकरी और करोबार में तरक्की दिलाते हैं गुप्त नवरात्रि के ये उपाय, जरूर आजमाएं
Ashadha Gupt Navratri 2023: 19 जून से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इन नौ दिनों में तरह-तरह के उपायों से मां की कृपा प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है. जानते हैं इन उपायों के बारे में.

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के उपाय
1/8

आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि कल यानी 19 जून से शुरू हो रही है और 28 जून को खत्म होगी. तंत्र-मंत्र के दृष्टिकोण से गुप्त नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.
2/8

इसमें दस महाविद्याओं की पूजा होती है. यह नवरात्रि बहुत गुप्त रूप से मनाई जाती है. यानी इसे सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जाता है. इसलिए इसे 'गुप्त नवरात्रि' कहा जाता है. इस नवरात्रि में किए गए कुछ उपाय विशेष लाभकारी होते हैं. इन्हें करने से नौकरी और करोबार में तरक्की मिलती है.
3/8

नौकरी और रोजगार में तरक्की पाने के लिए गुप्त नवरात्रि की रात मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद नौ बताशे लें और हर बताशे पर दो लौंग रखें और इन्हें मां दुर्गा को समर्पित कर दें. माना जाता है कि इससे तरक्की के रास्ते जल्द खुलते हैं.
4/8

माता रानी को लाल रंग बेहद प्रिय है. अगर आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है तो इस गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें. इसके साथ ही मां के 'ऊँ क्रीं कालिकायै नमः:' मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
5/8

गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में चांदी या सोने का सिक्का खरीद कर लाएं और इसे अपनी तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में बरकत आती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
6/8

विवाह में आ रही परेशानियों को भी गुप्त नवरात्रि के उपायों से दूर किया जा सकता है. इसके लिए मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाकर उन्हें हर रात्रि लाल फूलों की माला चढ़ाएं. ऐसा करने से विवाह संबंधी समस्याओं का समाधान होता है.
7/8

मान-सम्मान में वृद्धि के लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन देवी दुर्गा के मंदिर में जाकर उन्हें लाल रंग का झंडा चढ़ाएं. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं. धन-समृद्धि के साथ मान-सम्मान का भी आशीर्वाद देती हैं.
8/8

गुप्त नवरात्रि में हर दिन सुबह स्नान कर मां दुर्गा के मन्त्रों का जाप करना चाहिए. इससे मां की कृपा बरसती है. इन नौ दिनों में जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या आवश्यक सामग्री का दान करने से भी लाभ मिलता है.
Published at : 18 Jun 2023 10:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion