एक्सप्लोरर
Astro Tips: अपनी राशि के अनुसार रखें रुमाल…जीवन में मिलेगी खूब सफलता
Astro Remedies For Good Luck: ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय किस्मत बदलने का काम करते हैं. राशि के अनुसार रुमाल रखने पर जीवन में खूब सफलता मिलती है.

राशि के अनुसार रखें इस रंग का रुमाल
1/13

वास्तु और ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो कई रंग हमारे लिए बहुत भाग्यशाली होते हैं वहीं कई रंग हमारे लिए अशुभ भी रहते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि अगर आप अपनी राशि के अनुरूप उस रंग का रुमाल अपने साथ रखेंगे तो यह आपके लिए शुभ रहेगा और जीवन में सुख-समृद्धि व सफलता के द्वार भी खुलेंगे. जानते हैं कि किस राशि के लिए कौन से रंग का रुमाल रखना शुभ रहता है.
2/13

मेष- मेष राशि के जातकों के राशि स्वामी मंगल हैं. अतः इस राशि के लोगों को लाल, पीला, गुलाबी और केसरिया रंग का रुमाल अपने साथ रखना चाहिए. ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
3/13

वृषभ- वृष राशि के जातकों के राशि स्वामी शुक्र है. अतः इस राशि के लोगों को सफेद, हरा, फिरोजी या सिलवर रंग का रुमाल अपनी जेब या पर्स में रखना चाहिए. ऐसा करने से आपको सुखद समाचार मिलेंगे साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में सफलता भी मिलेगी.
4/13

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के राशि स्वामी बुध है. अतः इस राशि के लोगों को हरा,नीला,जमुनी व सी ग्रीन कलर का रुमाल अपने साथ रखना बहुत शुभ रहेगा. ऐसा करने से आपकी बुद्धि प्रखर बनेगी और आपके जीवन में नई ऊर्जा शक्ति का विकास भी होगा.
5/13

कर्क- कर्क राशि के जातकों के राशि स्वामी चंद्रमा है. अतः इस राशि के लोगों को सफ़ेद, गुलाबी, क्रीम, लाल या सैफ्रॉन कलर का रुमाल रखने से बहुत लाभ होगा. ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
6/13

सिंह- सिंह राशि के जातकों के राशि स्वामी सूर्य है. अतः इस राशि के लोगों को लाल,केसरिया,गुलाबी,पीला एवं सफ़ेद रंग का रुमाल अपने पास रखने से सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी एवं आपके ऊपर सदैव सूर्यदेव की कृपा बनी रहेगी.
7/13

कन्या- कन्या राशि के जातकों के राशि स्वामी बुध है.अतः इस राशि के लोगों को हरा,तोतई,नीला,जामुनी एवं पीले रंग का रुमाल अपने पास रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी एवं धर्म-कर्म के मामलों में आस्था बढ़ेगी,माहौल खुशनुमा रहेगा.
8/13

तुला- तुला राशि के जातकों के राशि स्वामी शुक्र ग्रह है. अतः इस राशि के लोगों को सफ़ेद,फिरोजी,गुलाबी या हल्के रंग का रुमाल अपने साथ रखना चाहिए.ऐसा करने से नौकरी में पदोन्नति के साथ-साथ आपको धन भी लाभ होगा.
9/13

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के राशि स्वामी मंगल है. अतः इस राशि के लोगों को लाल,गुलाबी,सफ़ेद या केसरिया रंग का रुमाल हमेशा अपने पास रखना चाहिए. इसके शुभ प्रभाव से आप में नई स्फूर्ति और ऊर्जा शक्ति का संचार होगा.भूमि एवं वाहन ख़रीदने का सपना पूरा हो सकता है.
10/13

धनु- धनु राशि के जातकों के राशि स्वामी बृहस्पति है. अतः इस राशि के लोगों को पीला, लाल, गुलाबी या केसरिया रंग का रुमाल अपने पास रखना बहुत फलदाई होगा. ऐसा करने से आपके जीवन में मंगल ही मंगल होगा, सफलताएं आपके कदम चूमेंगी.
11/13

मकर- मकर राशि के जातकों के राशि स्वामी शनि है. अतः इस राशि के लोगों को नीला, काला, जामुनी, आसमानी तथा सफ़ेद रंग का रुमाल अपने पास रखना चाहिए. इससे आपके जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी, करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे.
12/13

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के राशि स्वामी शनि है. अतः इस राशि के लोगों को काला,नीला,हरा एवं सफ़ेद रंग का रुमाल रखना शुभ परिणामों में वृद्धि करेगा एवं अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है.
13/13

मीन- मीन राशि के जातकों के राशि स्वामी गुरु है. अतः इस राशि के लोगों को पीला, केसरिया, लाल, सफ़ेद एवं गुलाबी रंग का रुमाल अपने पास रखने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
Published at : 02 Nov 2023 03:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion