Shani Dev: धोखा और झूठ बोलने की है आदत तो हो जाएं सावधान, ये ग्रह ऐसी सजा देगा सालों रखेंगे याद
शनि देव को दंडाधिकारी की उपाधि प्राप्त है. क्योंकि वे न्यायशीध हैं और अच्छे-बुरे कर्मों की सजा जरूर देते हैं. अगर आपने अच्छे कर्म किए हैं तो कर्मफलदाता आपका जीवन संवार देंगे. लेकिन अगर आप बुरे कर्म करते हैं तो इनसे बच भी नहीं सकते.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर व्यक्ति मे अच्छे और बुरे गुण जरूर होते हैं. बुरे गुणों में लिप्त व्यक्ति कई गलत कार्य करता है, जिसमें धोखा देना और झूठ बोलना भी एक है. अगर आपमें भी झूठ बोलने या धोखा देने की आदत हैं तो शनि देव से सावधान रहें.
झूठ बोलने या धोखे देने वाले लोगों पर शनि देव जरा भी रहम नहीं दिखाते और कठोर दंड देते हैं. इन लोगों को ऐसी सजा मिलती है कि वो सालों याद रखते हैं.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, शनि देव मंद गति चलने वाले ग्रह हैं. इसलिए ढाई साल के लंबे अंतराल में शनि देव का गोचर होता है. यानी एक राशि से दूसरी राशि में जाने में शनि देव को ढाई साल का समय लग जाता है. ऐसे में शनि देव किसी एक राशि में ढाई वर्षों तक रहते हैं.
सभी 12 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर लगती है. इसलिए ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से बच सकता है. ऐसे में जो लोग झूठ बोलते हैं और धोखा देते हैं उन्हें शनि देव इस अवधि में भयंकर सजा देते हैं.
बता दें कि साढ़ेसाती की अवधि साढे सात वर्ष और ढैय्या की अवधि ढाई वर्ष की होती है. जिन लोगों में झूठ बोलते हैं या धोखा देने की आदत होती है, उन्हें शनि देव इस अवधि में ऐसी कठोर सजा देते है कि वो सालों याद रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -