Kuber Favorite Zodiac Sign: धन कुबेर इन राशियों पर रहते हैं मेहरबान, मिलती है बेशुमार धन-दौलत
वृषभ राशि - वृषभ राशि वालों के कुबेर देव की कृपा से समस्त भौतिक सुख को प्राप्त करने में कामयाब होते हैं. परिवार के साथ अपनी सभी जरुरतों को पूरा कर लेते हैं. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं, जो भौतिक सुख-सुविधा, वैभव, यश, सम्मान, ऐश्वर्य आदि के कारक ग्रह हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुला राशि - ज्योतिष में कहा गया है कि तुला राशि के लोग जिस काम को ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इनकी कुंडली में शुक्र शुभ स्थान पर हो तो ये मालामाल हो जाते हैं. कुबेर देव तुला राशि पर सदा मेहरबान रहते हैं.
कर्क राशि - देवताओं को कोषाध्यक्ष माने जाने वाले कुबेर देवता का आशीर्वाद कर्क राशि वालों पर हमेशा रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग अपनी बुद्धिमानी, मेहनत से धन कमाई में सफल होते हैं. आर्थिक तौर पर और करियर में ये अच्छा मुकाम पाते हैं.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के लोग काम को लेकर बहुत जुनूनी माने गए हैं. ये अपनी कर्मठता के कारण परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने में सफल होते हैं. कुबेर देव की कृपा से इन्हें कभी धन के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता.
कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए सोने, चांदी या पंचलोहा में से किसी एक धातु में कुबेर यंत्र को अंकित करवा लें या बाजार के कुबेर यंत्र लाकर विधिवत स्थापित करें और रोजाना इसकी पूजा करें. मान्यता है इससे घर में बरकत बनी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -