Astro tips For Tattoo: शरीर पर धार्मिक टैटू बनवाते वक्त न करें ये गलती, भाग्य और ग्रहों पर पड़ता है सीधा असर
फैशन, स्टाइल के लिए लोग आजकल शरीर पर धर्म से जुड़े चिन्हों का टैटू भी बनवाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति जिस प्रकार का टैटू बनवाता है वो जातक की मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है. शास्त्रों के अनुसार धर्म से जुड़े टैटू व्यक्ति के व्यवहार और मन पर असर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष शास्त्र के अनुसार धार्मिक टैटू का अच्छा और बुरा असर उसकी बनावट पर निर्भर करता है. अगर आप भी धार्मिक टैटू बनवा रहे हैं तो ध्यान रहे कि उसकी आकृति सही हो. फैशन के चक्कर में धर्म से जुड़ी चीजों से खिलवाड़ ने करें क्योंकि इससे जातक को ही नुकसान पहुंच सकता है.
धार्मिक चिन्ह के टैटू जैसे ऊं, स्वास्तिक या किसी मंत्र का टैटू बनवाते वक्त विशेष ध्यान रखें की इनकी आकृति सटीक हो, मंत्र भी सही लिखें हो. गलत आकृति के टैटू व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक असर डालते हैं. टैटू हमारे भाग्य से जुड़ा होता है इसलिए इनकी गलत बनावट व्यक्ति को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती है. इससे मान्सिक तनाव बढ़ने लगता है.
धार्मिक टैटू शरीर पर ऐसी जगह न बनवाएं जहां इसकी पवित्रा भंग हो, जैसे हथेली, पैरों पर धार्मिक चिह्न, मंत्र या भगवान का चित्र जैसे टैटू नहीं बनवाना चाहिए. हमारी हथेली अक्सर गंदी होती है, खाना खाते वक्त भी इन पर झूठन लगता है ऐसे में यहां टैटू बनवाना शुभ नहीं होता. साथ ही पैरों पर धर्म से जुड़े टैटू बनवाने पर इनका अपमान माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार शरीर के ऐसे हिस्से पर टैटू बनवाएं जो अशुद्ध न हो. हाथ, पीठ पर टैटू बनवा सकते हैं. सही आकार और स्थान पर धार्मिक टैटू बनवाने से इसका लाभ भी मिलेगा और मानसिक तौर पर भी सकारात्मकता का संचार होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -