Astrology: पर्स तो है लेकिन पैसे नहीं, आज ही रख लीजिए ये चीजें गड्डियों से भर जाएगा बटुआ
खाली पर्स तनाव को बढ़ाता है. ऐसा कई लोगों के साथ होता कि धन के अभाव से पर्स हमेशा खाली रहता है. वहीं कुछ लोगों का पर्स सुबह तो नोट की गड्डियों से भरा होता है लेकिन शाम तक चंद सिक्कों के अलावा कुछ नहीं बचता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास धन टिका रहे और पर्स नोटों से भरा रहे. लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा आप पर रहेगी. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसी 5 चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे पर्स में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती.
अक्षत: ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, चावल या अक्षत के कुछ दाने पर्स में रखने से धन खर्च कम होता है और पर्स पैसों से भरा रहता है. दरअसल शास्त्रों में अक्षत (धान्य) और धन को समान माना जाता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल खंडित न हो और पर्स में रखने से पहले चावल लक्ष्मी जी को जरूर अर्पित करें, फिर अपने पर्स में रख लें.
हल्दी: हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत शुभ माना जाता है. वहीं वास्तु के अनुसार हल्दी को सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. आप अपने पर्स में एक हल्दी की गांठ को किसी लाल कपड़े में लपेटकर रख सकते हैं. इससे नकारात्मकता दूर होगी.
मां लक्ष्मी की तस्वीर: ज्योतिष के अनुसार, पर्स में लक्ष्मी जी की छोटी सी तस्वीर भी रख सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी यानी धन आपके पास टिका रहेगा. लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर ही पर्स में रखें, जिसमें मां बैठी मुद्रा में हों.
पीपल का पत्ता: पर्स में पीपल का पत्ता नोटों के साथ रखना शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन पर्स में पीपल पत्ते को रखने से पहले इसे अभिमंत्रित जरूर कर लें.
चांदी की सिक्का, गोमती चक्र, श्रीयंत्र और कौड़ी जैसी चीजें भी आप अपने पर्स में रख सकते हैं. ये सारी चीजें मां लक्ष्मी से जुड़ी होती हैं. इसलिए इन्हें पर्स में रखने से अनचाहे खर्च में कमी आती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -