एक्सप्लोरर
Astrology Tips: दूसरों की हथेली पर नहीं देनी चाहिए ये चीजें, कर्जदार बनते नहीं लगेगी देर
Astrology: जाने-अनजाने में हुई गलतियों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए शुभ-अशुभ नियमों को जान लें. ज्योतिष में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे दूसरों की हथेली पर नहीं देना चाहिए.
![Astrology: जाने-अनजाने में हुई गलतियों से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए शुभ-अशुभ नियमों को जान लें. ज्योतिष में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे दूसरों की हथेली पर नहीं देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/ab49fcfbc5f93c63b3ee090f29cacabe1708508013425466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिष शास्त्र
1/6
![पैसों के अलावा भी हम कई चीजों का लेन-देन करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें किसी की हथेली में नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि इन चीजों को हथेली में देने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, आप कर्ज में डूब सकते हैं या जिन्हें आप ये चीजें हथेली पर देते हैं, उनके साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. इसलिए बड़े-बुजुर्ग भी किसी दूसरे की हथेली पर इन चीजों को देने के मना करते हैं. आइये जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिसे हथेली पर नहीं देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/001f56a8580c7f275e32631f5b70d10400082.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैसों के अलावा भी हम कई चीजों का लेन-देन करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें किसी की हथेली में नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि इन चीजों को हथेली में देने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, आप कर्ज में डूब सकते हैं या जिन्हें आप ये चीजें हथेली पर देते हैं, उनके साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. इसलिए बड़े-बुजुर्ग भी किसी दूसरे की हथेली पर इन चीजों को देने के मना करते हैं. आइये जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिसे हथेली पर नहीं देना चाहिए.
2/6
![नमक: यदि कोई नमक मांगे तो उसे कभी भी हथेली पर न दें. हथेली में नमक देने से बरकत चली जाती है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह भी माना जाता है कि आप जिसकी हथेली पर नमक देंगे उसके साथ आपका झगडा भी हो सकता है. इसलिए नमक को किसी पात्र में ही चम्मच से देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/24dd81fa612ee3ade78eb4731400552a54153.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नमक: यदि कोई नमक मांगे तो उसे कभी भी हथेली पर न दें. हथेली में नमक देने से बरकत चली जाती है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह भी माना जाता है कि आप जिसकी हथेली पर नमक देंगे उसके साथ आपका झगडा भी हो सकता है. इसलिए नमक को किसी पात्र में ही चम्मच से देना चाहिए.
3/6
![रोटी: जब भी आप किसी को रोटी परोसें या रोटी दें तो किसी बर्तन या थाली का इस्तेमाल करें. हाथ में रोटी देना अशुभ माना जाता है और इससे आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/68fd2113ed455d29c16b02d6b30eb9443ae40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोटी: जब भी आप किसी को रोटी परोसें या रोटी दें तो किसी बर्तन या थाली का इस्तेमाल करें. हाथ में रोटी देना अशुभ माना जाता है और इससे आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है.
4/6
![पानी: पानी का ग्लास भी सीधे हाथ में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आप उस व्यक्ति के कर्जदार बन सकते हैं. इसलिए जब कोई आपसे पानी में तो पानी किसी ट्रे या बर्तन में दें या फिर पानी का ग्लास टेबल पर रख दें. लेकिन हाथ में पानी देने से बचना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/a03e30a79241fec906a56e27a2752b902738c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पानी: पानी का ग्लास भी सीधे हाथ में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आप उस व्यक्ति के कर्जदार बन सकते हैं. इसलिए जब कोई आपसे पानी में तो पानी किसी ट्रे या बर्तन में दें या फिर पानी का ग्लास टेबल पर रख दें. लेकिन हाथ में पानी देने से बचना चाहिए.
5/6
![मिर्च: लाल या हरी कोई भी मिर्च भूलकर भी किसी की हथेली पर न दें. मिर्ची का लेन देन किसी बर्तन में ही करें हाथ में मिर्ची देने या लेने से बहुत लड़ाई-झगड़े होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/da70e4cbba79643d19ea5fd6350d27accedcc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिर्च: लाल या हरी कोई भी मिर्च भूलकर भी किसी की हथेली पर न दें. मिर्ची का लेन देन किसी बर्तन में ही करें हाथ में मिर्ची देने या लेने से बहुत लड़ाई-झगड़े होते हैं.
6/6
![सरसों: दूसरे की हथेली में सरसों देने से भी बचें. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि किसी दूसरे के हाथ में सरसों देने से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है और धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/0e7a696fbb575ac912dbe113a3bf3119bf173.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरसों: दूसरे की हथेली में सरसों देने से भी बचें. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि किसी दूसरे के हाथ में सरसों देने से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है और धन-संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Published at : 22 Feb 2024 09:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)