Ram Lala Jewellery: किन-किन रत्नों से बने हैं श्रीराम के आभूषण, जानें खासियत
नई प्रतिमा में रामलला सिर से लेकर पैर तक कई रत्नों से जड़ित आभूषण धारण किए हुए हैं. सिर पर मुकुट में हीरा, माणिक्य लगे हैं. बीचों बीच बड़ा सा पन्ना रत्न लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम जी के कुंडल सोने, हीरे, माणिक और पन्ना से सुशोभित है. कुंडल की आकृति मयूर जैसी है.रामलला की मूर्ति के गले पर एक अर्धचंद्राकार हार है, जो रत्नों से जड़ा हुआ है. इसमें जो डिजाइन है वह भाग्य का प्रतीक है.
राम जी के कुंडल सोने, हीरे, माणिक और पन्ना से सुशोभित है. कुंडल की आकृति मयूर जैसी है.रामलला की मूर्ति के गले पर एक अर्धचंद्राकार हार है, जो रत्नों से जड़ा हुआ है. इसमें जो डिजाइन है वह भाग्य का प्रतीक है.
कण्ठ के नीचे और नाभि के ऊपर पहनने वाले आभूषण को पादिक कहा जाता है. रामलला को हीरे और पन्ने से बना पांच लड़ियों पादिक पहनाया गया है. इसमें एक बड़ा सा पैंडेंट है.
यह तीसरा और सबसे लंबा हार है, जो सोने से बना है और बीच-बीच में माणिक रत्न लगे हैं. विजय के प्रतीक के रूप में पहना जाने वाला यह आभूषण वैष्णव परंपरा के शुभ प्रतीकों दर्शाता है.
श्रीराम का कमरबंध सोने से जड़ित है. इसमें छोटी-छोटी घंटियां लटक रही हैं. हाथों में रत्नजड़ित सुन्दर कंगन पहनाए गए हैं.रामलला ने पैरों में स्वर्ण की पायल पहनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -