Ram Mandir: रामलला की मूर्ति के श्रृंगार में दिखी तिरंगे की झलक, फूलों की माला ने खींचा भक्तों का ध्यान
आज शुक्रवार 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर पूरा देश तिरंगे के रंग यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग में रंगा दिखा. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन भी आज कुछ इसी रंग में हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामलला की मूर्ति का श्रृंगार आज तिरंगे के रंग से किया गया. उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाएं गए. खासकर फूलों की माला ने भक्तों का ध्यान खींचा. गणतंत्र दिवस के विशेष मौके पर रामलला को केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूलों से तैयार की गई माला पहनाई गई.
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को रामलला को पीतांबर वस्त्र पहनाए गए थे. इसके बाद भगवान को लाल रंग के वस्त्र वस्त्र और फिर हरे रंग के वस्त्र पहनाएं. वहीं आज यानी गणतंत्र दिवस पर रामलला को श्वेत और क्रीम कलर के वस्त्र पहनाएं गए.
वस्त्र के साथ ही रामलला का फूलों की माला से भी विशेष श्रृंगार किया जा रहा है और हर दिन अलग-अलग रंगों की फूल की माला पहनाई जा रही है. पहले दिन रामलला को गुलाब के फूल, दूसरे दिन गूलाब और गेंदे, तीसरे दिन गुलाब, गेंदे और दूर्वा से बनी माला पहनाई गई. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर रामलला को तिरंगे के रंग की माला पहनाई गई.
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से आम भक्तों के लिए भी मंदिर के द्वार खुल चुके हैं और प्रतिदिन लाखों की संख्या में रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -