Ayodhya Ramlala: दूसरे दिन का श्रृंगार, सिर पर मुकुट, गले में हार, कुछे ऐसे दिखे रामलला
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की झलक सामने आई है. सामने आई तस्वीर में पांच साल के रामलला का रूप बहुत ही मनहोहक और आंखों में बस जाने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रभु राम की 200 किलो की प्रतिमा का शृंगार 5 किलो सोने के आभूषणों से किया गया है.
प्रभु राम को मस्तक से लेकर पैर के नाखून तक दिव्य आभूषणों से सजाया गया है. साथ ही रामलला ने सिर पर बेहद सुंदर और दिव्य मुकुट भी धारण किया हुआ है.
रामलला के इन दिव्य आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन के बाद किया गया है.
भगवान के मस्तक पर उनके पारम्परिक मंगल-तिलक को हीरे और माणिक्य से रचा गया है.
मुकुट या किरीट के अनुरूप ही और उसी डिजाईन के क्रम में भगवान के कर्ण-आभूषण बनाये गये हैं, जिनमें मयूर आकृतियां बनी हैं और यह भी सोने, हीरे, माणिक्य और पन्ने से सुशोभित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -