Ayodhya Ramlala Darshan: रामलला के तीसरे दिन के दर्शन, अयोध्या धाम से आई तस्वीर

अयोध्या धाम से राम लला की तीसरे दिन यानी 24 जनवरी 2024 की तस्वीर सामने आई है जिसमें श्रीराम हरे रंग की धोती, दुप्ट्टा धारण किए हुए हैं. ये तस्वीर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज बुधवार का दिन है, बुधवार को हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है, इससे गणपति जी बेहस प्रसन्न होते हैं.

अयोध्या में रामलला की 5 साल की बालक स्वरूप में मूर्ति विराजमान है. यहां हर दिन 3 बार आरती होगी. सुबह 4 बजे विग्रह और श्रीयंत्र को मंत्रों से जगाया जाएगा. फिर मंगला आरती होगी.
सुबह 8 बजे से दर्शन शुरू होंगे। दोपहर, करीब एक बजे मध्याह्न भोग आरती होगी. दो घंटे दर्शन बंद रहेंगे, भगवान विश्राम करेंगे.
नये बालरूप विग्रह के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने पुणे के हेरिटेज एंड हैण्डवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट से हथकरघे पर कपड़े तैयार कराए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -