Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Baba Bageshwar: 26 मई तक दुबई में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, जानें यहां के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन के लिए इस्लामिक देश दुबई पहुंचे हैं. यहां 5 दिवसीय कथा में बाबा का दरबार लगेगा. दुबई में बाबा बागेश्वर ने हिंदू मंदिर में मथा भी टेका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुबई की राजधानी अबू धाबी में बना बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है. 27 एकड़ जमीन पर बनाया गए इस मंदिर के मध्य खंड में स्वामी नारायण की प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर में लोहे और स्टील का प्रयोग नहीं किया है.
दुबई के जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जहां 16 देवी-देवताओं की मूर्ति विराजमान हैं. यही नहीं यहां गुरुद्वारा भी बनाया गया है.
श्री कृष्णा हवेली दुबई के फेमस मंदिरों में से एक है. इसे साल 1958 में बनाया गया था. इसके लिए एच एच शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम ने जमीन दान दी थी.
नवाबों के देश दुबई के प्रसिद्ध मंदिरों में साईं बाबा मंदिर भी शामिल है. जहां गुरु गोविंद साबिह ग्रंथ की पूजा भी की जाती है.
दुबई के अल फहीदी में मौजूद संग्रहालय के ठीक बगल में एक शिव मंदिर भी है. जहां पूरे साल हिंदू श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. ये सुबह 6 से शाम 7 बजे तक खुला रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -