Baby Names: बसंत पंचमी के दिन रखें अपनी लाडली का नाम मां सरस्वती के नाम पर, यहां पढ़ें बेबी नेमस
ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी के दिन की जाती है. देवी सरस्वती को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है. ऐसी मान्यता है बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इसीलिए यह दिन उनको समर्पित है. बसंत पचंमी का पर्व माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी अपनी बेटी का नाम रखना चाहते हैं और नए नाम की तलाश में हैं तो आप मां सरस्वती के नाम पर अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं.
मां सरस्वती के नाम पर बेटी या लाडली का नाम रखने से आप रोज मां के नाम का स्मरण करेंगे. आपकी बेटी पर मां का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा.
वागीशा,वाणी,ज्ञानदा,विद्या,वाची,सौम्या,नायरा, वागीश्वरी इन सभी श्रेष्ठ नामों को आप अपने सूची में शामिल कर सकते है. इस सभी का अर्थ मां सरस्वती से जुड़ा है.
आश्वी- इस नाम का अर्थ धन्य और विजयी होता है, आयरा का अर्थ है है 'सम्मानित व्यक्ति', काव्या,चंद्रवदना,निहारिका,सर्वज्ञा,सर्वविद्या,अक्षरा,दिव्यांगा नाम भी रख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -