Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो ये गलती कभी न करना
संकट मोचन हनुमान को कलयुग का जागृत देवता कहा जाता है, जो घर-घर पूजे जाते हैं. बजरंगबली की अराधना करने और बल-बुद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करते हैं. लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहनुमान चालीसा का पाठ करने वाले साधक संकट और भय से मुक्त रहते हैं. आइये जानते हैं हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को किन गलतियों से बचना चाहिए, जिससे बजरंगबली की कृपा प्राप्त हो.
हनुमान चालीसा पढ़ने का पहला नियम यह है कि, हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को पराई स्त्री से दूर रहना चाहिए. फिर चाहे आप विवाहित हों या अविवाहित. विवाहितों को अपनी पत्नी के अलावा किसी और के साथ संबंध नहीं बनाना चाहिए.
वहीं अविवाहित लड़के अगर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो उन्हें भी स्त्रियों से दूर रहना चाहिए. पराई स्त्री पर दृष्टि रखने वाले यदि हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो उन्हें इसका शुभ फल नहीं मिलता और बजरंगबली भी नाराज होते हैं.
इस बात का भी ध्यान रखें कि हनुमान चालीसा पढ़ते समय आपको मन में किसी तरह के बुरे, अभद्र या नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए. हमेशा मन में भाव भक्ति और सकारात्मक विचार रखते हुए ही हनुमान चालीसा पढ़ें.
हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को बुरी संगत, लालच, सुट्टेबाजी, मांसाहर भोजन या शराब आदि के सेवन से भी दूर रहना चाहिए. इन बुरी आदतों के साथ यदि आप हनुमान चालीसा पढ़ेंगे तो आपको इसका फल नहीं मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -