Basilica Bom Jesus Church: भारत के इस चर्च में रखा है 450 साल पुराना पार्थिव शरीर
गोवा के पणजी में स्थिति इस चर्च में रखी है एक पार्थिव शरीर जो तबरीबन 450 साल पुरानी है.सेंट फ्रांसिस जेवियर रोमन कैथोलिक इतिहास के सबसे सफल मिशनरियों में से एक थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेंट फ़्रांसिस जेवियर ने आधुनिक समय में ईसाई धर्म की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी. संत फ्रांसिस जेवियर को 1622 में संत घोषित किया गया था.
सेंट फ्रांसिस जेवियर जिन्हें गोवा का भगवान कहा जाता है. गोवा के 'बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस' चर्च में संत का 450 साल से सुरक्षित पार्थिव शरीर रखा हुआ है.
मान्यता है फ्रांसिस जेवियर की पार्थिव शरीर में आज भी दिव्य शक्तियां हैं, जिस वजह से यह आज तक खराब नहीं हुआ है.
हर 10 साल में ये पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा जाता है. आखिरी बार दर्शन के लिए साल 2014 निकाला गया था. पार्थिव शरीर को कांच के एक ताबूत में रखा गया है. आज भी सही है. साल 2024 में 21 नवंबर से 5 जनवरी तक पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा जाएगा. क्रिसमस के मौके पर भारी संख्या में लोग इस चर्च में पहुंचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -