Bhadrapada Amavasya 2023: भाद्रपद अमावस्या पर घर ले आएं ये 1 चीज, सालभर मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद
वैसे तो अमावस्या तिथि पूर्वजों को याद करने की तिथि है, इस दिन खरीदारी, मांगलिक कार्य करने की मनाही है लेकिन भाद्रपद अमावस्या के दिन कुशा घास घर लाना बहुत शुभ फलदायी माना गया है. मान्यता है इस कुश के प्रयोग से किए सभी धार्मिक कार्य कभी न खत्म होने वाला पुण्य देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो अमावस्या तिथि पूर्वजों को याद करने की तिथि है, इस दिन खरीदारी, मांगलिक कार्य करने की मनाही है लेकिन भाद्रपद अमावस्या के दिन कुशा घास घर लाना बहुत शुभ फलदायी माना गया है. मान्यता है इस कुश के प्रयोग से किए सभी धार्मिक कार्य कभी न खत्म होने वाला पुण्य देते हैं.
महाभारत के प्रसंग के अनुसार, जब गरुड़ देव स्वर्ग से अमृत कलश लेकर आए तो उन्होंने वह कलश थोड़ी देर के लिए कुशा पर रख दिया. कुशा पर अमृत कलश रखे जाने से कुशा को पवित्र माना जाने लगा.
महाभारत के प्रसंग के अनुसार, जब गरुड़ देव स्वर्ग से अमृत कलश लेकर आए तो उन्होंने वह कलश थोड़ी देर के लिए कुशा पर रख दिया. कुशा पर अमृत कलश रखे जाने से कुशा को पवित्र माना जाने लगा.
महाभारत के प्रसंग के अनुसार, जब गरुड़ देव स्वर्ग से अमृत कलश लेकर आए तो उन्होंने वह कलश थोड़ी देर के लिए कुशा पर रख दिया. कुशा पर अमृत कलश रखे जाने से कुशा को पवित्र माना जाने लगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -