Bhadrapada Purnima 2023: भाद्रपद पूर्णिमा के दिन बना खास योग, राशिनुसार करें ये उपाय, भर जाएगी तिजोरी
आज 29 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा है. सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. हर साल 12 पूर्णिमा पड़ती है. इनमें से भाद्रपद माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का बहुत अधिक महत्व है. इस पूर्णिमा को भाद्रपद पूर्णिमा, भादो पूर्णिमा व पूर्णिमा श्राद्ध के नाम से जाना जाता है. इसे पूर्णिमा श्राद्ध इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसी तिथि से पितृपक्ष आरंभ हो जाते हैं. आज के दिन वृद्धि योग बन रहा है. इस योग में किए गए कार्य में खूब वृद्धि होती है. इस दिन राशिनुपार उपाय करने से पूजा दोगुना फल मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- भाद्रपद पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातकों को चंद्रमा को दूध और चीनी के मिश्रण का अर्घ्य देना चाहिए. आप दूध की खीर का भोग लगा सकते हैं. इससे विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं.
वृषभ- वृषभ राशि वाले जातकों को इस दिन लक्ष्मी स्त्रोत या कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. रात के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
मिथुन- इस राशि के जातकों को इस दिन सफेद रंग की वस्तुओं जैसे दूध, सफेद मिठाई, चांदी या सफेद वस्त्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए. ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
कर्क- इस राशि के जातकों को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पूरे विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को चांदी का चौकोर टुकड़ा अर्पित करना चाहिए. पूजा समाप्त होने के बाद इस टुकड़े को अपने पर्स पर रख लें.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. इसके समीप एक दीपक जलाना चाहिए फिर सात बार वृक्ष की परिक्रमा करनी चाहिए. पूर्णिमा की मध्य रात्रि को भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें.
कन्या- कन्या राशि वालों को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय होने पर जल में कच्चा दूध, चावल और चीनी मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और इस दौरान ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम: मंत्र का जप करते रहना चाहिए.
तुला- इस राशि वाले जातकों को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन 11 या 21 कौड़ियों पर हल्दी का लेप लगाकर माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने रख देना चाहिए. हल्दी या केसर का तिलक लगाकर विधि-विधान से पूजा करें. उसके अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख देना चाहिए. इससे धन का आगमन होता है.
वृश्चिक- इस राशि वालों को भाद्रपद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को इत्र, अगरबत्ती अर्पित करना चाहिए. घर या व्यवसाय में व्यापार वृद्धि यंत्र या श्रीयंत्र की स्थापना करना चाहिए और विधिवत इनकी पूजा करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
धनु- आज के दिन महालक्ष्मी का व्रत रखकर रात के समय महालक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. संभव हो तो पांच या सात कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं. इसके बाद सामर्थ्य अनुसार कन्याओं को दान-दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.
मकर- मकर राशि के जातकों को खासकर छात्रों को इस दिन माता सरस्वती का ध्यान करना चाहिए. इसके साथ ही गरीब व जरूरतमंद बच्चों को किताबें, रबड़,पेंसिल या कपड़े दान करना चाहिए.
कुंभ- कुंभ राशि के जो जातकों को आज शाम को भगवान शिव के निकट एक मिट्टी के दीए में केसर डालकर देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद वहीं पर बैठकर पंचाक्षरी मंत्र का जाप करना चाहिए.
मीन- इस दिन मीन राशि वालों को हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ कर करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और गुड़-चने का प्रसाद, लाल फूलों की माला, इत्र आदि अर्पित करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -