Black Cat: काली बिल्ली दिखे तो घबराएं नहीं, जानें इससे जुड़े शुभ संकेत
बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. बिल्ली का घर में बार-बार आना अच्छा नहीं माना जाता है. बिल्ली का कहीं भी दिखना अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार बिल्ली से जुड़ी कुछ बातें हानि और अशुभ घटना का संकेत देती हैं. हालांकि शकुनशास्त्र में काली बिल्ली से जुड़े कुछ शुभ संकेत भी बताए गए हैं. आइए जानते हैं काली बिल्ली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाली बिल्ली का रास्ता काटना बहुत अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि जब बिल्ली बाईं से दाईं ओर रास्ता काटती है तो वो अशुभ होता है. काली वहीं बिल्ली अगर घर में कहीं मल त्याग दे तो अनहोनी की संभावना होती है.
Black Cat in Dream: सपने में बिल्ली दिखनाअशुभ संकेत माना जाता है. यह भविष्य में होने वाले किसी बड़े नुकसान का संकेत देती है लेकिन काली बिल्ली का सपना देखने से धन लाभ होता है.
सुबह-सुबह अगर आपको काली बिल्ली दिख जाए तो यह संकेत है कि जल्द आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है या फिर आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
सपने काली बिल्ली को अपने ऊपर या किसी और के ऊपर हमला करते देखते हैं तो यह बहुत अशुभ माना जाता है. हालांकि काली बिल्ली घर में चुपके से आए और खुद चली जाए तो यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
काली बिल्लियों को आपस में लड़ते देखना घर मे कलेश होने का संकेत देता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां बढ़ती हैं. काली बिल्ली दाईं तरफ एक दिशा में चलती दिखे तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -