Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कैसे मनाते हैं, इस दिन क्या नहीं खाना चाहिए?
बुद्ध पूर्णिमा का पर्व साल 2024 में 23 मई, गुरुवार को मनाया जाएगा. बुद्ध पूर्णिमा वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि पर पड़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दिन का विशेष महत्व है. इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध भगवान की जयंती या जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है.
अगर आप बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूजन करना चाहते हैं तो इस दिन सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें और बहते जल में तिल प्रवाहित करें. पीपल के वृक्ष को भी जल अर्पित करें.
घर की साफ-सफाई करें और घर को फूलों से सजाए. इस दिन बोधगया जाकर बौद्ध धर्म के अनुयायी प्रार्थना करते हैं.घरों में बुद्ध की मूर्ति पर फल-फूल चढ़ाते हैं और दीपक जलाकर पूजा करते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन बहुत से नियमों का पालन करना जरुरी होता है. इस दिन घर में मांस-मछली या तामसिक भोजन का सेवन न करें. अगर आप सेवन करते हैं तो तुलसी से दूर ही रहें.
इस दिन मांस-मदिरा से दूर रहने को इसीलिए कहा जाता है क्योंकि गौतम बुद्ध पशु हिंसा के विरोधी थे. इसीलिए इस दिन किए गए अच्छे कामों से पुण्य की प्राप्ति होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -