Budh Margi 2022 : 'बुध' हो चुके हैं मार्गी, अब इन राशियों को देना होगा ध्यान
Mercury Direct in Taurus , Budh Margi 2022 : कुछ देर पहले ही बुध की चाल में बड़ा परिवर्तन हुआ है. पंचांग के 3 जून 2022 को दोपहर 1 बजकर 07 मिनट पर वृष राशि में अपनी वक्री गति को समाप्त कर फिर से मार्गी अवस्था में आ चुके हैं. बुध की सीधी चाल सभी राशियों को प्रभावित करेगी. बुध को बिजनेस, वाणी, कानून, गणित आदि का कारक माना गया है. बुध मार्गी होने पर इन क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBudh Margi 2022 : बुध मार्गी होने पर मेष से मीन राशि वालों को प्रभावित करने जा रहे हैं. राशियों के साथ साथ बुध मार्गी होने पर देश-दुनिया को भी प्रभावित करेगी. बुध मार्गी होने पर इन राशियों को क्या फल देने जा रहे हैं, आइए जानते हैं राशिफल-
कन्या राशि (Virgo)- बुध मार्गी आपके लिए शुभ फल लेकर आ रहे हैं. बुध का यह परिवर्तन जॉब और बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान करियर में तरक्की मिल सकती है. लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही आपकी प्रतिभा और कार्यों की सराहना होगा. आपकी वाणी में प्रभाव दिखाई देगा. लोग आपकी बातों को सुनेंगे. ऑफिस में बॉस का सहयोग प्राप्त करेंगे.
तुला राशि (Libra)- बुध मार्गी होकर आपकी कार्यशैली को बेहतर बनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में बढे़गी. धन का व्यय हो सकता है. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक परेशानी और तनाव का कारण बन सकता है. सकारात्मक रहने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध मार्गी होने से जॉब और करियर में कुछ बाधा प्रदान कर सकते हैं. रणनीति बनाकर कार्य करने से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचना होगा. सेहत का ध्यान रखना होगा. गलत और स्वार्थी लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों को नियम और अनुशासन का पालन करने के लिए कह रहे हैं. ऑफिस में अपनी छवि को लेकर सतर्क रहें. प्रतिद्वंदी परेशान कर सकते हैं. गलतियां करने से बचें. बिजनेस में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. मानचाहे परिणाम पाने के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है.
गणेश पूजा (Ganesh Ji)- जिन लोगों को बुध अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं उन्हें गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से बुध की अशुभता दूर होती है. बुध को शुभ बनाने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को दुर्वा घास अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही हरी चीजों का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -