Budh Margi 2023: बुध का मार्गी होना इन राशियों के लिए फायदेमंद, करियर में करेंगे खूब तरक्की
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का अहम स्थान है. शुभ ग्रहों के साथ आने पर बुध अच्छे और सकारात्मक प्रभाव देते हैं लेकिन अशुभ ग्रहों के साथ यह नकारात्मक फल देते हैं. बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं और यह व्यक्ति के जीवन में बुद्धि और ज्ञान का कारक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुध ग्रह 16 सितंबर, 2023 को 1 बजकर 21 मिनट पर सिंह राशि मे मार्गी हो रहे हैं. इसके शुभ प्रभाव से कुछ राशि के लोग करियर में खूब तरक्की करते हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
वृषभ- बुध के शुभ प्रभाव से आप करियर में सकारात्मक दिशा में आगे बढेंगे. इससे आप संतुष्ट महसूस करेंगे. इस राशि के लोगों को विदेश से कई अवसर मिलने की उम्मीद है. इन अवसरों से आपके भाग्य में वृद्धि होगी और अपने कार्यों को सफलतापूर्वक कर पाएंगे. बुध के शुभ प्रभाव से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
मिथुन- करियर के क्षेत्र में आपको अच्छा अवसर प्राप्त होगा. आपको इस दौरान कई नए अवसर मिलने की संभावना है. आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है जिसमें जरा सी मेहनत में ही आपको अच्छी सफलता मिल जाएगी. अपने काम से आप काफी संतुष्ट महसूस करेंगे. बुध के मार्गी होने के दौरान आपको काम की वजह से विदेश जाने का अवसर मिलने की संभावना है. बुध सिंह राशि में मार्गी होने पर आय के भी नए अवसर मिलेंगे. व्यापारियों को इस समय खूब लाभ होगा.
सिंह- करियर क्षेत्र में आप सफलता की नई ऊंचाईयों को छुएंगे. आपको आगे बढ़ने के कई मार्ग मिलेंगे. इस राशि के लोगों को अपने काम में सफलता मिलेगी. विदेश जाने का मौका भी आप हासिल कर पाएंगे. विदेश का कोई काम शुरू कर सकते हैं जिसे लेकर आप काफी संतुष्ट महसूस करेंगे. आपका पूरा ध्यान करियर में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर रहेगा. आपके काम की वजह से आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. व्यापार में अधिक मुनाफा कमाएंगे.
धनु- बुध के सिंह राशि में मार्गी होने पर धनु राशि के लोगों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. विदेश से नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. ऑनसाइट नौकरी मिलने की भी संभावना है. अपनी इस नई नौकरी में काम करने से आपको काफी प्रोत्साहित रहेंगे. ऑफिस में आपके अच्छे काम के लिए आपकी प्रशंसा होगी और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. व्यापारी के लिए यह समय फलदायी रहेगा.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे. यह आपके लिए भाग्यशाली समय है और आप अपने काम में बेहतरीन प्रदर्शन देंगे. ऑफिस में सहकर्मी और अधिकारी आपकी मेहनत की काफी तारीफ करेंगे. आप अपने काम के प्रति पूरी तरह से समपर्ति रहेंगे. करियर में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यापारियों के लिए यह लाभ का समय है. शेयर मार्केट में लाभ कमाएंगे.
मीन- मीन राशि के लोग इस समय आपको अपने काम को और ज्यादा प्रोफेशनल तरीके से करेंगे. आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है जिससे आप काफी संतुष्ट महसूस करेंगे. बुध के सिंह राशि में मार्गी होने पर आपको काम पर अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती है. करियर में अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. नौकरी में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. व्यापारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -