May Panchak 2024: मई में दूसरी बार लगने वाले हैं पंचक, इन 5 दिनों में नहीं होंगे शुभ काम
हर शुभ से पहले शुभ मुहूर्त और पंचक जरुर देखा जाता है. पंचक के 5 दिन अशुभ काल रहता है, इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करते, क्योंकि इसके परिणाम शुभ नहीं होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो हर महीने में एक बार पंचक जरुर आते हैं लेकिन इस बार मई में दो बार पंचक का संयोग बना है. मई के शुरुआत में पंचक लगे थे अब दूसरी बार मई के आखिरी सप्ताह में पंचक रहेगा.
29 मई 2024 को रात 08.06 बजे पंचक शुरू हो जाएंगे और इसका समापन 3 जून 2024, सोमवार को प्रात: 01.40 मिनट पर होगा. ऐसे में कोई भी शुभ काम करने की सोच रहे हैं तो पंचक की शुरुआत से पहले निपटा.
29 मई को बुधवार से पंचक का आरंभ हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार से शुरू होने वाले पंचक दोष रहित होते हैं. इन्हें अशुभ नहीं माना जाता, लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जो इस पंचक में भी नहीं करना चाहिए.
'अग्नि-चौरभयं रोगो राजपीडा धनक्षतिः। संग्रहे तृण-काष्ठानां कृते वस्वादि-पंचके।। - मुहूर्त चिंतामणि में दिए इस श्लोक का अर्थ है - पंचक में तिनकों और काष्ठों के संग्रह से अग्निभय, चोरभय, रोगभय, राजभय और धनहानि होती है.
पंचक में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नए बिजनेस की शुरुआत, दक्षिण दिशा में यात्रा, पलंग या चारपाई बनवाना, लकड़ी इक्ट्ठा करना मना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -