Budh Vakri: सिंह राशि में वक्री हुए बुध, समस्याओं से घिर सकता है इन राशियों का जीवन
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. इस ग्रह का सीधा संबंध व्यक्ति की बुद्धि, तर्क क्षमता, अच्छे संचार कौशल से है. बुध चंद्रमा की तरह संवेदनशील भी है. बुध 24 अगस्त को यानी आज सिंह राशि में वक्री हो चुके हैं. वो यहां 16 सितंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि में ही मार्गी हो जाएंगे. बुध के वक्री होने से कुछ राशियों का जीवन कठिनाईयों से भर जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि- वक्री बुध मेष राशि के जातकों के जीवन की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं. इसके प्रभाव से आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बिगड़ सकती है. इस राशि के जो छात्रों की पढ़ाई बीच में छूट सकती है. कुछ लोगों के बनते काम भी बिगड़ सकते हैं.
मेष राशि के लोगों को बुध के वक्री होने पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके प्रेम जीवन में भी कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. बुध के वक्री होने से आपको धन संबंधी समस्या हो सकती है. आपका पैसा भी कहीं फंस सकता है.
वृष राशि- इस राशि के जातकों को बुध के वक्री होने से अशुभ परिणाम मिलने की संभावना. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप आर्थिक रूप से भी परेशान हो सकते हैं. इस राशि के लोगों का पारिवार में किसी से बड़ा विवाद हो सकता है. आपके घरेलू जीवन में भी कई समस्याएं आ सकती हैं.
वृष राशि वालों की मां के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. बुध की यह अवस्था आपके खर्चे बढ़ाने वाला है. आप इस दौरान धन की बचत भी नहीं कर पाएंगे. इस राशि के लोग अपना कई काम अपनी खराब वाणी की वजह से खराब कर लेंगे. कई लोगों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं.
कर्क राशि- सिंह राशि में बुध का वक्री होना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है. इस अवधि में आपको अप्रत्याशित खर्चों या आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो जाएगी.
इस दौरान आपको कर्क राशि वालों को कई बड़ी आर्थिक हानि भी हो सकती है. वाणी के प्रति भी सावधान रहने की आवश्यकता है. बातचीत करते समय सोच समझकर बोलें वरना आपका अपने परिवार के लोगों या अपने जीवन साथी के साथ झगड़ा हो सकता है. यात्रा के दौरान आपको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
सिंह राशि- बुध के वक्री होने से सिंह राशि वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. आपको हर क्षेत्र में सावधानी रखनी होगी. परिवार और दोस्तों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं. आपके खर्चे बेवजह बढ़ सकते हैं. हो सकता है कि आपको कर्ज भी लेना पड़ जाए. आपको वेतन में भी समस्या झेलनी पड़ सकती है.
सिंह राशि वालों का धन कहीं फंस सकता है. इस अवधि में आपको किसी भी तरह के निवेश से बचना चाहिए. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें वरना बेवजह की परेशानी में फंस सकते हैं. आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों को करियर में नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपके जीवन में परेशानियां और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. काम को पूरा करने में देरी का सामना करना पड़ सकता है. आपकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि के लोगों को कोई भी आर्थिक फैसला लेते समय ज्यादा सावधान रहना चाहिए. कोई आपकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. वक्री बुध का आपके प्रेम जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है. पार्टनर के साथ आपके झगड़े बढ़ने की आशंका.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -