Budhwar Upay: बुधवार को करें इन चीजों का दान, कुंडली में मजबूत होंगे बुध देव
सप्ताह का हर दिन किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है. बात करें अगर बुधवार के दिन की तो, इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-उपासना की जाती है.साथ ही यह दिन बुध ग्रह को भी समर्पित है. बुध ग्रह को बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, सौंदर्य, त्वचा और व्यापार का कारक माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुंडली में बुध की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है और वह कई समस्याओं से दूर रहता है. यदि आप कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो, बुधवार के दिन इन कामों को करने के साथ कुछ विशेष चीजों का दान जरूर करें.
बुधवार के दिन पालक, साबुत मूंग, हरे या नीले रंग के कपड़े, हरी घास, कांसे का बर्तन, हरी चूड़ियां आदि चीजों का दान करें. इन चीजों के दान से भी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
हरा रंग बुध ग्रह का सूचक है. यदि आप कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाना चाहते हैं तो हरे पेड़-पौधों का दान करें. साथ ही आप खुद भी हरे पेड़-पौधे लगा सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार, बुधवार के दिन किन्नरों को पैसे और श्रृंगार का सामान दान करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, किन्नर को दान देने के बाद उनसे कुछ रूपये वापस ले लें और किन्नर से मिले पैसों को अपनी तिजोरी में रखें. इस उपाय से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. साथ ही इससे नौकरी-व्यापार में भी तरक्की मिलती है.
बुध ग्रह से शुभता पाने के लिए बुधवार के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. इसलिए बुधवार के दिन तुलसी पौधा लगाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -