Budhwar Puja: भगवान गणेश को सिर्फ मोदक नहीं प्रिय हैं ये फल भी, बुधवार की पूजा में जरूर चढ़ाएं
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देव कहा गया है. इसलिए शुभ-मांगलिक कार्यों में भगवान गणेश सर्वप्रथम पूजे जाते हैं. भगवान गणेश की पूजा करने से दुख और संकट दूर रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान गणेश की पूजा और व्रत के लिए बुधवार का दिन समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से बप्पा की पूजा की जाती है. कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. भगवान को वैसे तो मोदक बहुत पसंद हैं. लेकिन गजमुख होने के कारण इन्हें 5 तरह के फल भी अतिप्रिय हैं. भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन इन फलों को जरूर चढ़ाएं.
केला: भगवान गणेश को केला बहुत पसंद होता है. बुधवार के दिन भगवान को केले के फल का भोग जरूर लगाएं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी को कभी भी एक केला नहीं चढ़ाना चाहिए. बल्कि हमेशा जोड़े में ही केले का भोग लगाएं.
अमरूद: यह भगवान गणेश के पसंदीदा फलों में एक है. मान्यता है कि अमरूद अर्पित कर बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
बेल: बेल का फल, फूल, पत्र आदि शिवजी की पूजा में जरूर शामिल किए जाते हैं. लेकिन शिवपुत्र गणेश को भी बेल का फल अत्यंत प्रिय है. बुधवार के दिन गणेश जी को बेल का फल अर्पित करने से शुभाशीष प्राप्त होता है.
जामुन: पंचफलों में भगवान गणेश को जामुन भी बहुत प्रिय है. वैसे तो यह मौसमी फल है और इस सीजन में खूब पाया जाता है. इसलिए बुधवार के दिन बप्पा को जामुन चढ़ाकर पूजा करें और बाद में इसे प्रसाद स्वरूप खुद भी ग्रहण करें. ऐसा करने से बप्पा प्रसन्न होते हैं.
सीताफल: इसे शरीफा भी कहा जाता है. भगवान गणेश की पूजा में इस फल का भोग जरूर लगाएं. इससे गणेश जी बहुत प्रसन्न होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -