December Horoscope 2022: मकर राशि वालों को दिसंबर में मेडिकल व मैनेजमेंट से जुड़े कामों से होगा लाभ, जानें मासिक राशिफल
December Rashifal 2022, Monthly Horoscope: मकर राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण है. राशि चक्र की 10वीं राशि होने के कारण मकर राशि वालों को इस महीने कुछ विशेष अनुभव होगा. आइए जानते हैं मकर राशिफल (Makar Rashifal December 2023).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमकर आर्थिक राशिफल: 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे स्टार्टअप व नए उद्यमी के लिए, दिसम्बर माह सफलता लेकर आएगा. शनि की सातवीं व गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मेडिकल व मैनेजमेंट से जुड़े बिजनेस में अच्छी ग्रोथ होगी. 1, 23, 24, 27, 28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अगर आप पुश्तेनी बिजनेस करे रहे है तो आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है समय रहते उसमे नई तकनीक का इस्तेमाल करें. 5 से 27 दिसम्बर तक बिजनस के कारक बुध द्वादश भाव में शुक्र के साथ लक्ष्मीनारायण योग बनाऐगे जिससे आपके कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे.
मकर करियर राशिफल: 1,9,10,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बेराजगारों के लिए सुनहरा अवसर है कुछ नई स्किल को सीखे, क्योंकि बहुत जल्द आपके लिए बड़ा जॉब ऑफर आ सकता है.शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अगर आप जॉब चेंज करना चाहते है तो आप दिसम्बर माह के अंत तक कर सकते है, इससे आपको प्रोफेशनल लाइफ में आपको अच्छा फायदा मिलेगा. 3. 16 से 27 दिसम्बर तक द्वादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप किसी भी निर्णय को लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर ले. 6. राहु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए आप अपने वर्कस्पेस में प्रोफेशनल ट्रैनिंग का आयोजन कर सकते है.
मकर लव राशिफल: 1,23,24,27,28 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे दिसम्बर महीने में आपकी फैमली लाइफ उतार चढ़ाव आ सकता है. 2,3,21,22,29,30 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे परिवार में यूनिटी बनाए रखे, जिससे कोई और इसका फायदा ना उठाए. शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव लाइफ में हो सकता है आपका पार्टनर शक की निगाह से देखे.
मकर शिक्षा राशिफल: शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्कूल विद्यार्थियों को अपने एग्जाम में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगे. 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे उच्च शिक्षा वाले विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में परेशानी हो सकती है, आप अपने टीचर की मदद ले सकते है. 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप परीक्षा में अच्छी रैंक लेकर परिवार का नाम रोशन करेगे.
मकर हेल्थ राशिफल: केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपके माता या पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकते है, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. 4,5,6,23,24,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे पसर्नल रीजन से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -