Capricorn Personality: मकर राशि के लोग होते हैं मेहनती और वफादार, पाते हैं उच्च पद, इस साल होता है भाग्योदय
मकर राशि 12 राशियों में से 10वीं राशि है. इसका प्रतीक मकर जैसी आकृति वाला होता है. मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि (Saturn) है. इन पर न्यायाधिकारी शनि का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है. मकर राशि के जातक अनुशासन के साथ- साथ न्याय प्रिय भी होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमकर राशि के जातक मेहनती, समर्पित और वफादार होते हैं. ये लोग जिस भी क्षेत्र को चुनते हैं उसमें उच्च पद हासिल करते हैं.
ये लोग अत्यंत व्यावहारिक ईमानदार, महत्वाकांक्षी, सहिष्णु, धैर्यवान और विश्वसनीय होते हैं. अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत में कोई कमी नहीं करते हैं. अपनी कड़ी मेहनत की वजह से ही इनको प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा और पैसा प्राप्त होता है.
इस राशि के लोगों में अच्छी संगठनात्क क्षमता और गजब की तार्किक शक्ति होती है. यह लोग एक भरोसेमंद दोस्त साबित होते हैं. दूसरों की मुसीबत में यह लोग पूरा साथ देते हैं. इनमें दार्शनिकता का भाव ज्यादा होता है.
मकर राशि के जातकों का भाग्योदय 25वें वर्ष 33वें वर्ष 35वें वर्ष 36वें वर्ष की आयु में होता है. इन वषों में इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है और जीवन खुशियों से भरा होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -