एक्सप्लोरर
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर राशि अनुसार पं. सुरेश श्रीमाली से जानें कारगर उपाय
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर करें मां की अराधना अपनी राशि के अनुसार, मिलेगा शुभ फल, मां करेंगी आपकी सभी मुरादें पूरी, जानें सभी 12 राशियों के उपाय.

चैत्र नवरात्र 2023 राशि अनुसार उपाय
1/12

मेष राशि वाले लाल वस्त्र धारण कर मां भवानी स्वरूप की आराधना करें. माता को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ाये.
2/12

वृषभ राशि वाले श्वेत वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की आराधना करें. श्वेत पुष्प और नैवेद्य में पंचमेवा, सुपारी, या मिश्री का भोग चढ़ाये.
3/12

मिथुन राशि वाले हरा वस्त्र धारण कर मां भुवनेश्वरी की आराधना करें. पत्ती युक्त पुष्प और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं व कपूर से पूजा करें.
4/12

कर्क राशि वाले श्वेत वस्त्र धारण कर मां भैरवी स्वरूप की आराधना करें. श्वेत पुष्प और नैवेद्य में दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
5/12

सिंह राशि वाले गुलाबी वस्त्र धारण कर मां जया स्वरूप की आराधना करें. गुलाबी या हल्के लाल रंग के पुष्प अर्पित कर रोली, चंदन, केसर और कपूर से आरती करें. नैवेद्य में पंचमेवा मिठाई का भोग लगाएं.
6/12

कन्या राशि वाले मां चन्द्रघंटा स्वरूप की आराधना करें. हरा वस्त्र धारण कर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं.
7/12

तुला राशि वाले मां लक्ष्मीजी की आराधना करें. श्वेत वस्त्र धारण कर श्वेत पुष्प, गंगाजल और पान का पत्ता अर्पित करें. मां को लाल चुनरी चढ़ाएं. नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाएं.
8/12

वृश्चिक राशि वाले मां कालरात्रि की आराधना करें. लाल वस्त्र धारण कर मां को लाल पुष्प, चावल और चंदन चढ़ाएं. नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं व कपूर से माता की आरती करें.
9/12

धनु राशि वाले देवी के मातंगी स्वरूप की आराधना करें. पीताम्बरी वस्त्र धारण कर पीले पुष्प, हल्दी, केसर और तिल का तेल चढ़ाएं. नैवेद्य में पीली मिठाई व केले चढ़ाएं.
10/12

मकर राशि वाले मां शारदा देवी की आराधना करें और आसमानी रंग के वस्त्र धारण कर नीले पुष्प और कुमकुम अर्पित करें. नैवेद्य में उड़द से बनी मिठाई चढ़ाएं.
11/12

कुंभ राशि वाले मां कालिका की आराधना करें और नीले रंग के वस्त्र धारण कर नीले पुष्प और कुमकुम से पूजा करें. नैवेद्य में हलवा चढ़ाएं.
12/12

मीन राशि वाले मां गौरी की आराधना करें. पीले वस्त्र धारण करें. पीले पुष्पों से पूजा करें देवी को हल्दी चढ़ाएं. नैवेद्य हेतु पीली मिठाई व केले चढ़ाएं.
Published at : 22 Mar 2023 06:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion