Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान सड़क पर पड़े मिले पैसे तो होते हैं ये संकेत, उठाने से पहले जान लें ये बात वरना सब हो जाएगा बर्बाद
सड़क पर कभी भी पैसे पड़े मिल सकते हैं. लेकिन नवरात्रि के दौरान सड़क पर अचानक पैसे पड़े मिल जाना शुभ-अशुभ संकेतों से जुड़ा होता है. इसलिए इसे उठाने से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवरात्रि के दौरान अगर आपको सड़क पर पैसे पड़े मिले तो समझिए माता रानी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होने वाला है. इसे धनलाभ का संकेत माना जाता है.
अगर आपको सड़क पर नोट गिरा हुआ मिला है तो समझिए की माता रानी आपसे खूब प्रसन्न हैं और आपकी सभी परेशानियां दूर होने वाली है.
अगर आपको रास्ते में कोई सिक्का मिला है तो यह इस बात का संकेत है कि माता रानी के साथ ही आपके पितरों और पूर्वजों का भी आशीर्वाद आपके साथ है.
लेकिन इन पैसों का क्या करना चाहिए यह भी जानना जरूरी है. अगर काम में जाते समय पैसे मिले तो इसे अपने दफ्तर या कार्यक्षेत्र में रखें. अगर घर लौटते समय पैसा मिला तो इसे आप किसी सुरक्षित जगह पर रख दें.
इस बात का ध्यान रखें कि सड़क पर मिले पैसों को कभी भी उन पैसों के साथ न रखें जिसे आपने सेविंग या बचत किया है. यानी पैसों को कुछ तरह रखें कि यह आपके संचित धन से स्पर्श न करता हो. रास्ते में पड़े पैसे को अगर आप अपने मेहनत के धन के साथ रखेंगे तो इससे धन खर्च बढ़ सकता है.
रास्ते में अगर बहुत अधिक धन पड़ा मिले को यह समझे कि, माता रानी आपकी ईमानदारी की परीक्षा ले रही हैं. इसलिए लालच न करके सबसे पहले पैसों को उसी व्यक्ति के पास पहुंचाने की कोशिश करें, जिसका यह धन है. अगर यह संभव न हो पाए तो कुछ धन गरीबों में बांट दें, कुछ को धार्मिक स्थल पर और कुछ ही धन अपने पास रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -